रतलाम,
02/Oct./2022,
रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 2 अक्टूबर को स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों का वितरण कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा किया गया इस अवसर पर रतलाम जिले के 90000 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किए जा रहे हैं
रतलाम,
02/Oct./2022,
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 2 अक्टूबर को रतलाम जिले में अधिकार अभिलेखों का वितरण ग्रामीण हितग्राहियों को किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा योजना के हितग्राही ग्रामीणों को अधिकार अभिलेख पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर रतलाम जिले में 85 हजार अधिकार पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में किया गया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर कलेक्टर एम एल आर्य, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद , एसएलआर रमेश सिसोदिया ,उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि रतलाम जिले में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के अधिकार अभिलेखों का वितरण सतत जारी है जिले के 1089 कुल ग्रामों में 786 ग्रामों के योजना के तहत आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज हो चुके हैं जिले के 350 गांवों में 90 हजार अधिकार अभिलेख बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष गांवों में भी अधिकार अभिलेख पूर्ण करने का कार्य तेजी से चल रहा है जो अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा कलेक्टर ने कहा कि अधिकार अभिलेख पाकर हितग्राही अपने भविष्य की चिंता से मुक्त हो गए हैं शासन की स्वामित्व योजना ने उनकी परेशानी दूर कर दी है उन्होंने हितग्राहियों को बधाई भी दी उल्लेखनीय है कि ग्रामीण नागरिकों के पास रिहाईशी क्षेत्र की भूमि के दस्तावेज नहीं होने से वाद-विवाद होते थे इसलिए विगत 2020 में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है गांवों के आबादी क्षेत्रों में संपत्ति सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ किया स्वामित्व योजना के तहत शुरू किए गए सर्वेक्षण का उद्देश्य संपत्ति के मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है गांव की आबादी नक्शा तैयार करने का काम ड्रोन कैमरे के प्रयोग से किया जा रहा है इस योजना से जहां ग्रामीण लोगों की संपत्ति का सरकार रिकॉर्ड तैयार होगा वही ग्राम पंचायतों को संपत्तियों की स्पष्ट और सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी ग्रामीण जनों को अपनी संपत्ति के हक का सरकारी दस्तावेज उपलब्ध होने से उन्हें अपनी संपत्ति बेचने में आसानी होगी और वह बैंक से ऋण सुविधा प्राप्त करने का लाभ भी ले सकेंगे आबादी का सर्वेक्षण केवल उन संपत्तियों के अधिकार तैयार किया जाएगा जिनके संपत्ति मालिक मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 लागू होने के दिनांक 25 सितंबर 2018 को उस आबादी भूमि का उपयोग कर रहे थे स्वामित्व योजना से ग्राम पंचायत की संपत्ति शासकीय व सार्वजनिक संपत्ति की सीमा एवं क्षेत्रफल निश्चित होने से उनका रखरखाव किया जा सकेगा उनसे संबंधित सीमा विवाद में कमी आएगी, ग्रामीणों को यह लाभ होगा कि हर संपत्ति धारक को संपत्ति का प्रमाण पत्र एवं भूमि स्वामित्व प्राप्त होगा ड्रोन के माध्यम से कार्य होने के कारण दस्तावेजों का निर्माण शीघ्रता एवं शुद्धता के साथ होगा सार्वजनिक उपयोग की संपत्ति का संरक्षण होगा रास्ते, ग्राम पंचायत की खुली जगह, नाले, सरोवर का उपयोग भी सुनिश्चित हो सकेगा इस योजना का सबसे अधिक लाभ जमीन के विवादों का निपटारा करने के लिए हो सकेगा अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी किसी भी बैंक से आसानी से लोन प्राप्त हो सकेगा जमीनों का सारा रिकॉर्ड जमीनों के मालिक के पास ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा देखा जा सकेगा रतलाम जिले के 108 9 गांवों में से 786 गांवों में योजना के तहत आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण पंजीबद्ध हो चुके हैं इनमें से 670 गांव में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन फ्लाई किया जाकर 350 गांवों में 90,000 अधिकार अभिलेख का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष गांवों में भी अधिकार अभिलेख पूर्ण करने का कार्य तेजी से चल रहा है
खुशियों की दास्तां,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा 2 अक्टूबर को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वामित्व योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया जिले की जावरा तहसील के ग्राम खेरोदा के रहने वाले मदनलाल परमार द्वारा भी अपनी संपत्ति का अधिकार अभी एक कलेक्टर के हाथों प्राप्त किया गया इस अवसर पर मदन लाल परमार अत्यंत प्रसन्न थे मदनलाल ने बताया कि उनको 54 वर्ग मीटर आकार के आवासीय क्षेत्र का अधिकार अभिलेख सरकार की इस अभिनव योजना से प्राप्त हो गया है जो आज कार्यक्रम में प्राप्त हुआ जिससे अब भविष्य की फिक्र से मुक्त हो गए हैं अब मैं अपनी संपत्ति के वास्तविक स्वामित्व की खुशी मिली है इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते है कई तरह की चिंताओं से मुक्त हो गया हूं मदन लाल का मोबाइल नंबर 8889137115 है मदन लाल परमार के साथ-साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम खेरोदा के देवी सिंह गुर्जर मोबाइल नंबर 70 6714 4902 उनके भाई जुवान सिंह गुर्जर खेरोदा के ओंकार परमार मोबाइल नंबर 812054 8495 जावरा तहसील के ग्राम नाग के पिया के कारु लाल श्याम दास बैरागी भगवान दास बैरागी तथा अन्य कई ग्रामीण जन उनकी आवासीय संपत्ति के अधिकार अभिलेख पाकर बहुत खुश थे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे थे जिनकी योजना के कारण हुए भविष्य की चिंता से मुक्त हो गए हैं,
रतलाम,
02/Oct./2022,
कलेक्टर सभाकक्ष में 2 अक्टूबर को प्रातः कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया,