Breaking News

कलेक्टर रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया रतलाम 1 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए की जानकारी 1 अप्रैल 2020 तक लिए गए थ्रोट/नेसल सैंपल की संख्‍या 22। 1 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सैंपल की संख्‍या 5 तथा 17 सैंपल की रिपोर्ट अप्राप्त। 1 अप्रैल 2020 तक पाजिटीव आए सैंपल की संख्‍या 00 । रतलाम जिले मे 1-4-2020 तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है

कलेक्टर रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
रतलाम 1 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी साथ थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर में 13 व्यक्ति रखे गए हैं। कलेक्टर ने यहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर, एसपी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रोगियों के पंजीयन तथा ओपीडी को भी देखा। ओपीडी को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। यहां सोशल डिस्टेंसिंग मार्किंग की ताकीद की। अस्पताल की जनरल ओपीडी में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे कम समय में ज्यादा रोगियों का चेकअप किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे तथा तथा अन्य उपस्थित थे।
रतलाम 1 अप्रैल 2020/ 1 अप्रैल 2020 तक 409 संदिग्‍ध व्‍यक्तियों की स्‍क्रीनिंग की जा चुकी है। कुल 409 व्‍यक्तियों को होम आईसोलेशन में भेजा गया। 1 अप्रैल 2020 तक की स्थिति में कुल 17 व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है ।
लैब रिपोर्ट की जानकारी
1 अप्रैल 2020 तक लिए गए थ्रोट/नेसल सैंपल की संख्‍या 22।
1 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सैंपल की संख्‍या 5 तथा 17 सैंपल की रिपोर्ट अप्राप्त।
1 अप्रैल 2020 तक पाजिटीव आए सैंपल की संख्‍या 00 ।
रतलाम जिले मे 1-4-2020 तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …