Breaking News

देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से 200 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,

10 June 2020

रतलाम,

देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से 200 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे
24 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । इसमे 13 नयापुरा कंटेंमेंन्ट से है जो पूर्व में आये पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट है जिनको कांटेक्ट ट्रेसिंग से खोजा गया था । 4 जावरा के कंटेंमेंन्ट एरिया गाड़ीखाना से है पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट हैं । 3 जावरा कुम्हारिपुर निवासी है जो अहमदाबाद से वापस आये यात्री हैं जिन्हें पूर्व से क्वारंटाइन किया गया था , इसलिए नवीन CA नही बनेगा । 2 Pnt कॉलोनी रतलाम के निवासी हैं । 2 नाहरपुरा के निवासी हैं ।
11 female, 13 male,

अर्जुन नेका की रेपोर्ट हाट्पिपलिया से,

हाटपिपल्या चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता जो कल हाटपिपल्या में अवैध शराब ले जाते हुए दो आरोपी को पुलिस ने किया ज गिरफ्तार, 110 क्वार्टर देसी प्लेन शराब और एक मोटरसाइकिल भी जप्त कि,
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी जावरा, थाना प्रभारी बड़ावदा के निर्देशानुसार अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी हाटपिपलिया में 110 क्वार्टर देसी प्लेन शराब ले जाते हुए दो आरोपियों (1) राहुल मालवीय
(2) सूरज, रामचंद्र निवासी ग्राम मुंडला कला,
एक मोटरसाइकिल को भी जप्त की,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …