पिपलौदा,
09/जनवरी/ 2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा-उज्जैन जिले के कनासिया में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उज्जैन देवास खातेगांव शाजापुर घटिया सोनकच्छ कालापीपल मंदसौर देवली उज्जैन महानंदा पिपलौदा तराना आगर मालवा इस तरह 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पहला सेमीफाइनल शाजापुर v/s
कनासिया के बीच खेला गया जिसमें शाजापुर विजय रहा द्वितीय सेमीफाइनल सोनकच्छ v/s पिपलौदा के बीच खेला गया जिसमें पिपलौदा विजेता रहा इस तरह फाइनल में शाजापुर और पिपलोदा के बीच एक घमासान मुकाबला खेला गया जिसमें सीधे सेटों में शाजापुर को मात देते हुए पिपलौदा ने प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹11000 व शील्ड पर अपना कब्जा किया पिपलौदा टीम से अजय चौहान अमित मोगरा (कप्तान ) कमल जाट रविराज सिंह राठौर विशाल पांचाल हेमंत सिंह ने प्रतियोगिता में पिपलौदा टीम का प्रतिनिधित्व किया और पिपलौदा का परचम लहराया पिपलौदा ने 15 दिनों में यह दूसरी बार टूर्नामेंट पर अपना कब्जा किया है ।
Bharat24x7News Online: Latest News
