रतलाम,
9 मई 2021,
रतलाम नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक मरीज को त्वरित उपचार मिले। उपचार में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। मरीज के परिजन भी संतुष्ट रहें तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो।
श्री पुरुषोत्तम ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता को यह भी निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग के लिए आने वाले मरीजों के लिए वर्तमान स्थल की जगह परिसर में ही अन्य कोई वैकल्पिक स्थान निर्धारित करें जिससे स्क्रीनिंग अंदर की तरफ हो सके। उन्होंने परिसर का भ्रमण कर प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया। परिजनों के लिए की गई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने इस दौरान बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से परिजनों को पूर्ण उपचार प्रदान किया जा रहा है। कोविड के लिए निर्धारित 550 बेड में से अधिकांश मरीजों की अधिकता के कारण भरे हुए हैं, फिर भी प्रत्येक मरीज को यहां उपचार प्रदान करने के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन व्यवस्था, नर्सिंग स्टाफ, दवाइयों की व्यवस्था की भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान एसडीएम रतलाम शहर श्री अभिषेक गेहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा सुश्री मनीषा वास्कले भी मौजूद थी।
रतलाम,
9 मई 2021,
जावरा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसहयोग की मिसाल के रूप में जावरा का नाम लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।जंहा कोरोना महामारी के विकट दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आमजन तन,मन और धन से आगे आया है।ऐसे दानदाताओ और समाजसेवियों के प्रति सदैव कृतज्ञ भाव रहेगा। उक्त आशय के विचार विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने सिविल हॉस्पिटल जावरा को इप्का लेबोरेट्री द्वारा आक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदान किये जाने के अवसर पर व्यक्त किये।कार्यक्रम में इप्का लेबोरेट्री के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल,अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। लगभग 20 लाख रु की लागत से आक्सीजन कन्संट्रेटर जिनमे 10 लीटर के 10 व 5 लीटर के 10 नग को इप्का लेबोरेट्री द्वारा विधायक डॉ पांडेय के आग्रह पर प्रदान किये गए।इसके अलावा इस अवसर पर विधायक निधि से स्वीकृत 10 लीटर के 5 आक्सीजन कन्संट्रेटर व डिजिटल एक्सरे मशीन को भी चिकित्सालय को समर्पित किया गया।कार्यक्रम में इप्का लेबोरेट्री के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल ने कहा कि उनके संस्थान ने ऐसे विकट स्थिति में सदैव सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का प्रयास किया है।आपने आगे भविष्य में दवाइयों व अन्य संसाधनों की पूर्ति में भी सहयोग का आश्वासन दिया।उल्लेखनीय है कि जावरा सिविल हॉस्पिटल में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने व अन्य चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जनसहयोग से लगभग 88 लाख रु एकत्रित हो गए,इसके अलावा जावरा विधायक डॉ पांडेय ने अभी तक 77 लाख और आलोट विधायक ने 11 लाख रु की राशि भी स्वीकृत की है।लगभग एक करोड़ 96 लाख रु के माध्यम से कोरोना महामारी के खिलाफ स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से लड़ाई लड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर रेडक्रास के वीरेंद्र सिसोदिया,ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ दीपक पालड़िया,इप्का लेबोरेट्री के डॉ मनीष गुप्ता,डॉ शाह,अचल शुक्ला,विक्रम कोठारी, भाजपा के वरिष्ठ अजय सकलेचा,रजत सोनी,मनोहर पांचाल,सुरेश पोरवाल सहित गणमान्य व पत्रकार उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज के डीन ने सिविल हॉस्पिटल का दौरा किया,
जावरा बीती रात्रि शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने सिविल हॉस्पिटल जावरा का दौरा कर कोविड़ के उपचार कार्य की समीक्षा की।इस दौरान विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय,अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे,हॉस्पिटल प्रभारी डॉ दीपक पालड़िया आदि उपस्थित रहे। विधायक डॉ पांडेय के आग्रह पर जावरा आये डीन डॉ गुप्ता ने सिविल हॉस्पिटल में कोविड़ के सभी वार्डो ,ट्राइस व अन्य वार्डो का अवलोकन किया।बाद में डिजिटल एक्सरे मशीन व अन्य संसाधनों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट स्थल को भी देखा।डॉ गुप्ता ने विधायक डॉ पांडेय ,एस डी एम श्री धोटे व चिकित्सको के साथ बैठक की।जिसमे कोरोना मरीजो को दिए जाने वाले उपचार,आक्सीजन कन्संट्रेटर के उपयोग व दवाईयों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की।इस दौरान विधायक डॉ पांडेय ने जावरा से रेफर मरीजो को मेडिकल कालेज में भर्ती करने,तुरन्त उपचार प्रारम्भ करने व एम्बुलेंस व्यवस्था को लेकर डीन डॉ गुप्ता से चर्चा कर कहा कि जावरा विधानसभा के अलावा आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज यहां आ रहे है,जिनका समय पर उपचार शुरू हो सके।इसलिए मेडिकल कालेज में रेफर किया जाना आवश्यक होता है।इस दौरान मेडिकल कालेज के वरिष्ठ डॉ विनय शर्मा व डॉ ध्रुवेंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे।