रतलाम,
04/Jun/2021,
रतलाम स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी के अवसर पर प्रदेश के साथ ही रतलाम में भी मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जाने वाला है जहां विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को करोड़ों रुपए के हितलाभ वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लगभग ढाई हजार आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं जिनमें ढाई करोड़ रुपए के ऋण लाभ हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर उक्त रोजगार मेले को सफल बनाने और व्यापक ऋण लाभ वितरित करने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया द्वारा विकासखंडों में पहुंचकर विकासखंड स्तरीय बैंकर समन्वय सलाहकार समिति की बैठकें आयोजित करके अधिकारियों, बैंकर्स के साथ योजनाओं में प्रकरणों की स्वीकृति की सघन समीक्षा की जा रही है सेठिया ने बताया कि 12 जनवरी को जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों को भी वृहद रूप से लाभान्वित किया जाने वाला है। समूहों को 3 करोड रुपए के ऋण लाभ वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में भी 672 आवेदन स्वीकृत होंगे। रोजगार मेले में 67 लाख रूपए के ऋण वितरित किए जाएंगे,
रतलाम,
04/Jun/2021,
रतलाम जिले में कोरोना के विरुद्ध किए जा रहे बच्चों के टीकाकरण के तहत 4 जनवरी को 154 स्कूलों में कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान 12 हजार 993 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया,
रतलाम,
04/Jun/2021,
जीवन कौशल शिक्षा के अंतर्गत जेंडर आधारित पुस्तिका का निर्माण किया गया है। पुस्तिका समीक्षा के लिए राज्य स्तर से गठित की गई 19 सदस्यों की टीम में रतलाम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर योगेश पाल भी सम्मिलित है। वे पुस्तिकाओं की समीक्षा समिति में शामिल अन्य 18 शिक्षकों शिक्षाविदों, मास्टर ट्रेनर्स के साथ समीक्षा कार्य करेंगे मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा अभियान यूनाइटेड नेशन फंड फॉर पापुलेशन एक्टिविटी तथा भारतीय ग्रामीण महिला संघ इंदौर के संयुक्त तत्वावधान एवं समन्वित प्रयासों से विगत नवंबर 2018 से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जीवन कौशल शिक्षा का संचालन शुरू हुआ था जो अब सभी विकासखंडों में संचालित है। इनमें कक्षा नवी, दसवीं तथा 11वीं कक्षा की उमंग पुस्तिका के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल-खेल में जीवन कौशल शिक्षा संबंधी गुणों से परिचित कराते हुए विकास किया जाता है। अब कक्षा नवी से 12वीं कक्षा तक के लिए जेंडर आधारित पुस्तिका का निर्माण भारतीय ग्रामीण महिला संघ इंदौर द्वारा किया गया है। इन पुस्तिकाओं से कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में जेंडर के प्रति समान दृष्टिकोण तथा समग्र सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास विद्यालयीन बच्चों से ही किया जाएगा ज्ञातव्य है कि जिला व्यवसायिक समन्वयक के रूप में कार्यरत योगेश पाल जीवन कौशल शिक्षा के प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स होने के साथ-साथ टीचिंग स्किल डेवलपमेंट के राज्य स्तरीय स्थाई मास्टर ट्रेनर भी है। पाल को सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण देवड़ा, एडीपीसी अशोक लोढा, रोहित शर्मा आदि ने बधाई दी है,