Breaking News

बाल मजदूरी मुक्त समाज बनाने का निर्णय करे–रत्नेश मिश्रा

प0 चंपारण बेतिया

योगापट्टी। प0 चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पचायत भवन मे गुलामी के विरूद्ध स्थायी कदम परियोजना अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बाल मजदूरी उन्मूलन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलीत कर पंचायत के मुखिया मोतिचंद राम, उपसरपंच टुनटुन प्रसाद, उपमुखिया हीरा साह, वार्ड सदस्य मनोज मुखिया, संस्थान के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने बताया कि संस्था योगापट्टी के नवलपुर व पिपरहिया पंचायत क्षेत्र मे आधुनिक दासता के विरूद्ध जन जागरूकता कर लोगों को दासता से बचने हेतू प्रेरित करती है,बाल मजदूरी दासता को बढावा देने वाले कारणों मे से एक है,आज पुरी दुनिया इसके उन्मूलन हेतू अग्रसर है। वही अपने संबोधन के दौरान मुखिया मोतिचंद राम ने कहा कि बाल मजदूरी समाजिक विकास के लिए अभिशाप है, जब तक समाज का हर व्यक्ति इसे दूर करने के लिए संकल्पीत नही होगा, तब तक इसका उन्मूलन नही होगा। सभा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य सभी लोगो ने अपने समाज से बाल मजदूरी मिटाने का संकल्प लेते हुए, बाल मजदूरी मुक्त समाज बनाने का निर्णय लिया। मौक पर सुरातल नट, शिव पूजन प्रसाद, रोझन मुखिया, फूलमती देवी, रीता देवी, ललिता देवी, आमना खातून, ढेला देवी, गीरजा देवी सहीत सैकडो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …