रतलाम,
30 जून 2022,
सैलाना बाजना क्षेत्र में मतदान की तैयारियां कलेक्टर तथा एसपी ने बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। सैलाना तथा बाजना जनपद पंचायतों में 1 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के तहत मतदान होने जा रहा है । मतदान की पुख्ता व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी सैलाना पहुंचे। मतदान कार्य से जुड़े प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतदान कार्य को पूर्ण गंभीरता से लें। मतदान सामग्री वितरण से लेकर मतदान सामग्री जमा होने तक संपूर्ण कार्य में दिए हुए दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। इस दौरान स्थानीय एसडीएम मनीष जैन, जनपद के सीईओ गोवर्धन मालवीय सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
रतलाम,
30 जून 2022,
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में एक जुलाई को 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में एक जुलाई को स्थानीय अवकाश रहेगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी। मतदान के लिए कुल 23 हजार 967 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला राजगढ़ के जीरापुर, खिलचीपुर, जिला रायसेन के उदयपुरा, गैरतगंज, बेगमगंज, जिला सीहोर के नसरूल्लागंज, इछावर, जिला विदिशा के सिरोंज, नटेरन, जिला खरगोन के महेश्वर, बड़वाह, खण्डवा के खालवा, पुनासा, जिला धार के गंधवानी, उमरबन (बाकानेर), धरमपुरी, मनावर, जिला झाबुआ के झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर के खकनार, जिला अलीराजपुर के अलीराजपुर, जोबट, जिला बड़वानी के ठीकरी, राजपुर, निवाली, जिला गुना के राघौगढ़, चाचोड़ा, जिला शिवपुरी के पिछोर, नरवर, कोलारस, जिला अशोकनगर के ईसागढ़, जिला दतिया के सेवढ़ा, भाण्डेर, जिला जबलपुर के मझौली, पाटन शाहपुरा, छिंदवाड़ा के सौंसर, पांढुर्ना, परासिया, बिछुआ, जिला सिवनी के लखनादौन, घंसौर (कहानापस), धनोरा, बालाघाट के लांजी, किरनापुर, कटंगी, जिला मंडला के घुघरी, मोहगांव, मंडला, जिला डिंडौरी के डिंडौरी, अमरपुर, जिला कटनी के बड़वारा, कटनी, जिला उज्जैन के खाचरौद, घटिया, जिला नीमच के जावद, जिला रतलाम के बाजना, सैलाना, शाजापुर के मोमन बड़ोदिया, जिला आगर-मालवा के आगर, जिला मंदसौर के सीतामउ, भानपुरा, जिला देवास के देवास टोंकखुर्द, सोनकच्छ, जिला सागर के मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना, जिला छतरपुर के बड़ामलहरा, बकस्वाहा बारीगढ़ (गौरीहार), जिला दमोह के जबेरा, हटा, जिला टीकमगढ़ के टीकमगढ़, पलेरा, जिला निवाड़ी के पृथ्वीपुर, जिला पन्ना के गुन्नौर, पवई, शाहनगर, जिला रीवा के रीवा, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, जिला सिंगरौली के देवसर, जिला सीधी के रामपुर नैकिन, मझौली, जिला सतना के नागौद, अमरपाटन, रामनगर, जिला नर्मदापुरम के सिवनी मालवा, पिपरिया, जिला बैतूल के घोड़ाडोंगरी, मुलताई, आठनेर, चिचोली, जिला शहडोल के ब्योहारी, जयसिंह नगर, जिला उमरिया के मानपुर, जिला अनूपपुर के जैतहरी, जिला भिंड के अटेर, भिंड, जिला श्योपुर के कराहल और जिला मुरैना के मुरैना एवं जौरा जनपद पंचायत में एक जुलाई को मतदान होगा।
रतलाम,
30 जून 2022,
रतलाम जिले में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत दंपत्ति संपर्क पखवाडा दिनांक 27 जून से 10 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। पखवाडे के दौरान परिवार कल्याण के ईच्छुक दंपत्तियों से संपर्क कर परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष का नारा ‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय’ निर्धारित किया गया है सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है अभियान के दौरान जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ता योग्य दंपतियों को उनकी पसंद के परिवार कल्याण के साधनों के लिए प्रेरित करेंगे और परिवार कल्याण की सेवाऐं प्रदान करेंगें। नोडल अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड ने बताया कि परिवार कल्याण के स्थायी साधन के रूप में प्रसव पश्चात सात दिन के अंदर ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 3000 रूपये तथा प्रेरक को 400 रूपये दिए जाएंगे पुरूष परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 3000 रूपये तथा प्रेरक को 400 रूपये दिए जाएंगे । जबकि सामान्य रूप से परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने वाले दंपति को 2000 रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपये दिए जाएंगे । बच्चों के जन्म में अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर हितग्राही महिला को 100 रूपये तथा प्रेरक को 100 रूपये की राशि दी जाती है । साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया एवं माला एन तथा निरोध की प्रदायगी भी माह में की जाएगी ।
रतलाम,
30 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत दूसरे चरण में रतलाम जिले के सैलाना- बाजना विकासखंड में 1 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया होगी । सैलाना विकासखंड अंतर्गत स्थापित मतदान केंद्रों का कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अडवानिया एवं सकरावदा में स्थापित मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के आगमन से पूर्व समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार व्यवस्थित लगे इसके लिए वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित भी किया कि मतदान केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ न हो एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
रतलाम,
30 जून 2022,
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 दिनांक 03 जुलाई को प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जा रही है। रतलाम जिले के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा केन्द शासकीय जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीरिया खेड़ी, रतलाम रहेगा। परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र श्रमोदय पोर्टल http://www.shramodayvidyalay.
रतलाम,
30 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के सैलाना, बाजना विकासखंड में द्वितीय चरण में 1 जुलाई को मतदान प्रक्रिया होगी। इन विकासखंड मुख्यालयों से 30 जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सैलाना विकासखंड मुख्यालय पर मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान सामग्री जमा करने के लिए निर्धारित किए गए स्थल बालक हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए स्थल पर की गई व्यवस्थापिका जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान सामग्री वितरण में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था सुव्यवस्थित रुप से होना चाहिए। मतदान दलों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उन्हें व्यवस्थित रूप से पूरी सामग्री निर्धारित समय पर उपलब्ध करा दी जाए ताकि वे अपनी सामग्री को चेक कर लें और उसके बाद मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। मतदान सामग्री वितरण करने के साथ ही निर्वाचन समाप्त होने के उपरांत जब मतदान दल मतदान सामग्री जमा करने के लिए पुनः उपस्थित होंगे तो सामग्री जमा करने में भी विलंब नहीं होना चाहिए। मतदान दलों से सामग्री प्राप्त कर उन्हें शीघ्र मुक्त किया जाए। निरीक्षण के दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन भी मौजूद थे।
रतलाम,
30 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के सैलाना-बाजना विकासखंड में होने वाली मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान दलों एवं मतदान प्रक्रिया के लिए नियोजित सुरक्षाकर्मियों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने निर्देशित किया है कि वे अपना दायित्व पूर्ण गंभीरता के साथ निभाएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पंचायत निर्वाचन में मतदान और उसके बाद मतदान केंद्र पर होने वाली मतगणना के दौरान समस्त सुरक्षाकर्मियों का दायित्व महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां सभी सुरक्षाकर्मी ध्यान में रखें। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने पुलिस कर्मियों को अपना दायित्व को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए।
रतलाम,
30 जून 2022,
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष- 2022 के लिए मतदाता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु “चुनाव” मोबाइल एप (एंड्राइड आधारित) को अद्यतन किया गया है। एप के माध्यम से चुनाव संबंधी जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि ”चुनाव” एप में मतदाता की जानकारी, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी की जानकारी मय शपथ-पत्र के सार-पत्र अनुसार उपलब्ध है। एप में महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम भी मिलेंगे।