Breaking News

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कलेक्टर द्वारा उप जिला वन मंडला अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोटिस जारी, नियम विरुद्ध कॉलोनी ले-आउट को अनुमोदन देने पर कलेक्टर ने टीएनसीपी  अधिकारी तथा उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी, आकांक्षी योजना अंतर्गत बाजना में कुपोषित बच्चों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हतनारा में मलेरिया के प्रथम चरण की तीसरी खुराक खिलाई गई, शेष रहे हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे, नेत्र परीक्षण शिविर संपन्‍न, नवरात्रि के पहले मिली सौगात, ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 63 हजार परिवारों का सर्वे, समूह से जुड़कर दिव्यांग ललिता आत्मनिर्भर बनी,

रतलाम,

25/Sep/2022,

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में विशेष ट्रेन 25 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 से प्रस्थान करेगी जिसमें जिले के 325 तीर्थ यात्री वाराणसी तथा अयोध्या तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे। यात्रा 30 सितंबर को वापस आएगी,

रतलाम,

25/Sep/2022,

वन अधिकार अधिनियम के तहत दावों के निराकरण में रूचि नहीं लेने, अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के उप वनमंडल अधिकारी आई.बी. गुप्ता तथा जनपद पंचायत आलोट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. वक्तारिया, जनपद पंचायत जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्र गोविंद, जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय, जनपद पंचायत बाजना-पिपलोदा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान तथा जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपाल सिंह करजरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कलेक्टर द्वारा विगत दिनों समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया था कि 15 दिवस में वनाधिकार दावों का निराकरण किया जाए परंतु 2 माह बीत जाने के पश्चात भी उपरोक्त अधिकारियों द्वारा दावों के निराकरण में रुचि नहीं ली गई और अपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं की गई, अतः  अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है,

रतलाम,

25/Sep/2022,

नियम विरुद्ध कॉलोनी ले-आउट को अनुमोदन देने पर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने टीएनसीपी  अधिकारी तथा आरडीए के उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी किए है।नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के उपसंचालक जी.एल. वर्मा द्वारा रतलाम शहर के पर्सपेक्टिव प्लान एरिया में नियमों से बाहर जाकर कॉलोनी के ले आउट को अनुमोदन देने पर कलेक्टर द्वारा वर्मा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही रतलाम विकास प्राधिकरण के उपयंत्री भावेश पाटील को भी सुपरविजन कार्य में दोषी पाए जाने पर शोकाज नोटिस जारी किया गया है। पाटिल की विभागीय जांच भी प्रारंभ की गई है उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा विगत दिनों नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया था। फाइल अध्ययनों में पाया गया कि पर्सपेक्टिव प्लान 2020 की स्कीम 01 में शामिल भूमि सर्वे नंबर 736/3 रकबा 2.91 हेक्टेयर पर प्राधिकरण की अनुमति के बगैर और पर्सपेक्टिव प्लान के लिए निर्धारित सामान्य सिद्धांतों की अनदेखी करते हुए जीआर डेवलपर्स रतलाम को आवासीय कॉलोनी विकसित करने हेतु ले-आउट अनुमोदित कर दिया गया था। इस अनियमितता पर कलेक्टर द्वारा संज्ञान लिया गया है। अनुमोदित ले-आउट को निरस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। अनुमोदित ले-आउट के संदर्भ में नगर निगम रतलाम द्वारा जारी की गई विकास अनुमति भी निरस्त करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए गए हैं। कोई और अनियमितता तो नहीं की गई है इसकी भी कलेक्टर द्वारा विस्तृत जांच कराई जा रही है शहर के सुनियोजित विकास के लिए जारी पर्सपेक्टिव प्लान में कोई बाधा नहीं हो, इस दृष्टि से नगर निगम रतलाम, विकास प्राधिकरण, नगर तथा ग्राम निवेश तथा एसडीएम रतलाम को स्थाई रूप से निर्देशित किया गया है कि भविष्य में पर्सपेक्टिव प्लान के क्षेत्र में आने वाली भूमि के संबंध में कोई भी अनापत्ति या अनुमति बगैर कलेक्टर अनुमोदन के जारी नहीं की जाए। यदि पर्सपेक्टिव प्लान के आसपास के क्षेत्र में कोई निर्माण अनुमति जारी की जाती है तो इस पर कलेक्टर का अनुमोदन अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाएगा। सतर्कता तथा सुरक्षा की दृष्टि से आयुक्त नगर निगम, एसडीएम रतलाम को पर्सपेक्टिव प्लान क्षेत्र का भ्रमण कर किए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यदि इस क्षेत्र में अन्य कोई अनियमित कार्य चल रहे हैं या स्वीकृत किए गए हैं तो उन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएगी,

रतलाम,

25/Sep/2022,

प्रमुख सचिव आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आकांक्षी योजना के अंतर्गत, जनपद सभागृह बाजना में आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्तूक्त समन्वय से “प्रोजेक्ट बाहुबली“ के अंतर्गत कुपोषित बच्चो हेतु स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में चिन्हित कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुपुष्टि योग, क्षीरबला तैल एवं अन्य आयुष औषधियों का वितरण किया गया। आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा बच्चों के परिवारजन और संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण से चिकित्सा हेतु सुपुष्टियोग क्षीरपाक बनाकर बताया गया और उसके सेवन की विधि समझाई गई। साथ ही  क्षीरबला तैल से मालिश का तरीका भी समझाया गया शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पण्डया एंव डॉ. इंतेखाब मंसूरी, डॉ. रंजिता सिंगार, डॉ. नेवालाल भुगवाडे, डॉ. रवि कलाल, डॉ. रमेश कटारा उपस्थित रहे। चिकित्सकों द्वारा कुपोषित बच्चों  का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की तथा आहार विहार और दिनचर्या के विषय मे जानकारी दी। शिविर में उमेश कुशवाह, बालू सिंह मोरी, श्रीमती शांति डोडियार, श्रीमती जमना डोडियार, नारायण भाभर, पप्पू सिंह देवड़ा और विष्णु ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में सेक्टर सुपरवाइजर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रही जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया कि इस तरह के शिविर आकांक्षी विकासखंड बाजना में और जिले के अन्य विकासखंडों में समय समय पर लगते रहेंगे ताकि बच्चों में कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके,

रतलाम,

25/Sep/2022,

आयुष विभाग के द्वारा मलेरिया मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मलेरिया रोग की रोकथाम हेतु मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ 200“ की तीसरी खुराक दी जा रही है। अभियान  के 2 चरणों में दी जाने वाली प्रथम चरण की  तीसरी खुराक 24 सितंबर को मलेरिया विभाग द्वारा चिन्हित 5 ब्लॉक के 12 गांव के प्रत्येक परिवार के प्रति व्यक्ति को खिलाई गई इस अभियान के तहत शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में औषधालय प्रभारी अनिल मेहता, दवासाज  शंकरलाल मुनिया द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतनारा एवं आंगनवाड़ी में “मलेरिया ऑफ 200“ का वितरण किया गया। कार्यक्रम का दूसरा चरण 06 अक्टूबर को चौथी खुराक के साथ प्रारम्भ होगा औषधालय प्रभारी मेहता ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक ओषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण औषधालय पर भी किया जा रहा है एवं समस्त ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक इन औषधियों का लाभ लेवे। औषधि वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या नायक, सहायिका ललिता नायक, पप्पू सिंह, रामप्रसाद परिहार, मंगल पटवाना, हेमराज धाकड आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा,

रतलाम,

25/Sep/2022,

ख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा खाद्य नागरिक आपूति एवं इण्डेन, भारत गैस के विक्रय अधिकारियों तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के जिला नोडल अधिकारी से चर्चा कर निःशुल्क गैस कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली गई है जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले में 3 लाख 54 हजार 106 परिवार हैं जिनमें से 3 लाख 32 हजार 282 परिवारों को पूर्व में गैस कनेक्शन जारी हो चुके है, शेष छूटे हुए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार से संबंधित वयस्क महिला जिसके परिवार में पूर्व से कोई गैस कनेक्शन नहीं है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवारों से संबंधित, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, अन्त्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछडा वर्ग के आवेदकों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। ऐसे पात्र हितग्राही जिन परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं, वे ग्राम पंचायतों तथा नगरीय वार्डों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत शिविर लगाए जा रहे हैं, आवेदक उन शिविरों में आवेदन कर सकते हैं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि योजना में 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही को तीन पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर, वरिष्ठ महिला मुखिया का बैंक खाता विवरण, राशनकार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नम्बर ग्राम पंचायत के माध्यम से अथवा सीधे निकटस्थ गैस एजेंसी पर प्रस्तुत करना होगा। जो उक्तानुसार पात्र नहीं है, एवं गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के रुप में निर्धारित 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र देना होगा। पात्र हितग्राही योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी अपनी निकटतम गैस एजेंसी या तहसील स्तरीय सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय से सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकती है,

रतलाम,

25/Sep/2022,

शासकीय मिडिल स्कूल मूंदड़ी पर शालेय नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 72 छात्र /छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 20 में दृष्टि दोष पाया गया। इस कैंप को सफल बनाने में सीएचओ रेखा मैडम, एएनएम निरजबाला मैडम, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूल शिक्षकों का सहयोग रहा, 

रतलाम,

25/Sep/2022,

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व धार्मिक आस्था का केंद्र पहाड़ी मगरा सुजापुर माताजी मंदिर स्थल पर पहुँच मार्ग निर्माण की स्वीकृति जारी हो गई। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के अथक प्रयासों से स्वीकृत इस मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सकेगा उल्लेखनीय है कि जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व व धार्मिक आस्था के केंद्रों की आवागमन कनेक्टिविटी बेहतर करने के उद्देश्य से विधायक डॉ. पांडेय विगत लंबे समय से प्रयास कर रहे है। जावरा नगर के समीप पहाड़ी मगरा माताजी मंदिर सुजापुर का ऐतिहासिक महत्व है। यह पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित हो रहा है। नवरात्रि के अलावा वर्ष भर इस स्थल पर निरंतर आयोजन होते है,जिसके कारण बड़ी संख्या में आमजनों की आवाजाही बनी रहती है। ग्राम पंचायत से पहाड़ी मगरा तक पहुँच मार्ग जर्जर होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन कठिनाई के निराकरण हेतु विधायक डॉ. पांडेय कई समय से प्रयासरत थे। आपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी देकर मार्ग निर्माण कार्य की स्वीकृति का आग्रह किया। इसके अलावा विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से भी इस स्थल के लिए मार्ग निर्माण की मांग की थी विधायक डॉ. पांडेय के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने स्वीकृति दे दी। हालांकि इस कार्य को बीते दिनों राज्य शासन के बजट में सम्मिलित कर लिया था, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति जारी नही होने से प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी। बीते दिनों भोपाल में आयोजित स्थाई वित्तीय समिति की बैठक में लगभग एक करोड़ रु की लागत से निर्मित होने वाले पहाड़ी मगरा माताजी पर्यटन स्थल सुजापुर पहुँच मार्ग निर्माण, स्ट्रीट लाइट सहित स्वीकृति दे दी गई है। इस स्वीकृति के पश्चात टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पांडेय के प्रयासों से जावरा विधानसभा क्षेत्र के 22 करोड़  62 लाख रु की लागत से 28 किमी दूरी वाले 9 स्थानों के सड़क मार्गो को बजट में स्वीकृति मिली है जिसमे जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग, मोयाखेड़ा-पिपलोदी मार्ग, गणेशगंज से शेरपुर मार्ग, पिपलौदा से बोरदिया मार्ग, नांदलेटा से पिपलौदा व्हाया रायरा माताजी मार्ग, सोहनगढ़ उपरवाड़ा से जावरा -पिपलौदा पहुच मार्ग, शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा पहुँच मार्ग व मावता से बेहपुर मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली है जिनके कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़क मार्गो के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष है। विधायक डॉ. पांडेय ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री चौहान व लोक निर्माण मंत्री भार्गव के प्रति आभार व्यक्त किया है,

रतलाम,

25/Sep/2022,

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 63 हजार परिवारों का सर्वे किया गया है। अनुमानित परिवार संख्या का लक्ष्य 2 लाख 68 हजार 553 परिवारों का है। शासकीय अमले द्वारा सर्वे करके पात्र हितग्राही चिन्हित किए जा रहे हैं, उनके आवेदन लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया में लाया जा रहा है। जिले की आलोट जनपद पंचायत में 43 हजार 395 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। बाजना में 52 हजार 608, जावरा में 42 हजार 451, पिपलोदा में 37 हजार 475, रतलाम में 66 हजार 225 तथा सैलाना जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र में 21 हजार  675 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है,

रतलाम,

25/Sep/2022,

जिले के ग्राम कलोरी की रहने वाली दिव्यांग श्रीमती ललिता ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़कर बहुत खुश हैं। ललिता बताती हैं कि वह और उनके पति दोनों दिव्यांग हैं। ललिता के पति द्वारा परिवार का पालन पोषण अपनी थ्री व्हीलर पर आसपास के ग्रामों में सब्जी बेचकर किया जाता है जिससे परिवार मे 200-300 रुपए की ओसत आमदनी प्रतिदिन होती थी। कोविड काल में पति का स्वास्थ्य खराब होने से परिवार की आर्थिक स्थित बिगड़ने लगी। ललिता को ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह के बारे में पता चला। गांव की महिलाओं ने उसे समूह से जुडने के लिए प्रेरित किया तथा समूह से जुड़कर मिलने वाले आर्थिक लाभ के बारे में ललिता को बताया ललिता ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़ गई और समूह की बेठकों में जाने लगी। बैठकों में ललिता को बचत का महत्व ओर शासकीय योजनाओ की जानकारी प्राप्त होने लगी। ललिता ने प्रेरणा लेते किराना दुकान संचालन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से ऋण हेतु आवेदन किया। कुछ समय बाद मिशनकर्मियों की सहायता से ललिता को योजना अंतर्गत 10 हजार का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। प्राप्त राशि से ललिता ने ग्राम में ही छोटी सी किराना दुकान प्रारंभ की और पति की मदद से उसका संचालन करने लगी जब दुकान में व्यवसाय अच्छा होने लगा तो ललिता ने समूह से 7 हजार रुपए का और ऋण लेकर अपनी दुकान का विस्तार किया तथा फल-सब्जी बेचना भी प्रारंभ कर दिया। ललिता को प्रतिदिन 400-600 रुपए की कमाई हो जाती है। बैंक तथा समूह से लिया गया ऋण भी ललिता समय पर चुका रही है। ललिता अपनी तरक्की के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती हैं। ललिता का मोबाइल नं. 9753957573 है, 

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …