मंदसौर,
13/Feb/2023
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
सवाल क्या वित्तमंत्री जनता की मांग पर देंगे ध्यान या फिर अपने मंडल के नेताओ की ही रखेंगे बात। मल्हारगढ़ की विकास यात्रा में सड़क का विकास योजना कब चलेगी । बादरी से बिल्लोद सड़क टूट फुट हो गयी है और यह सड़क रोजाना हादसे को निमंत्रण दे रही है। यहाँ की जनता कई बार जगदीश जी देवड़ा से मनुहार कर रही है परंतु अभी तक सिर्फ आश्वाशन ही मिल रहे है। न तो सड़क का चौड़ीकरण हो।रहा है और नही शुद्ध रिपीएररिंग हो रही है। आखिर जनता के पैसे से यू नेताओ का विकास करना कहा तक उचित है। जनता का कहना है कि पहले ग्राम से ग्राम का विकास हो ओर नेताओ का विकास तो नेता स्वयं ही कर लेते है। अपनी सेल्फी के दम पर