पिपलौदा,
29/Aug/2021,
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हितग्राही संवाद कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से पिपलौदा नगर परिषद के 55 हितग्राहियों के खातों में 39 लाख 30 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की। नगर परिषद द्वारा झाला चौराहा स्थित मांगलिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शत प्रतिशत बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बनी है। सरकार का निरंतर यही प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और कोई भी व्यक्ति रोटी-कपड़ा और मकान जैसी मूल सुविधाओं से वंचित न रह सके। डॉ.पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव,बिना किसी जाति धर्म के सबको साथ लेकर अनेक ऐसी जनकल्याण कारी योजनाए बनाई है जिसका आज अंतिम व्यक्ति तक को लाभ मिल रहा है। वर्षो तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने एक वर्ग विशेष के लिए योजना बनाकर देश को बांटने का प्रयास किया है इस देश मे रहने वाला हर नागरिक भारतीय है ओर हर भारतीय को मूलभूत सुविधा मिले यह सरकार का कर्तव्य भी बनता है। अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा पात्र हितग्राहियों को रहने के लिए पक्के मकान,अंधेरे से प्रकाश के लिए घर घर विद्युतीकरण,माता बहनों को धुएं से निजात मिले उसके लिए उज्वला योजना अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन,घर घर शौचालय,मुद्रा योजना अंतर्गत बैंकों से बिना गांरटी लोन,किसान सम्मान निधि जैसी अनेको योजनाओं का लाभ आज सभी को दिया जा रहा है विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा की एक गरीब परिवार दो वक्त की रोटी के लिए दिन भर जद्दोजहद करता है वो कभी अपने मकान के निर्माण के बारे में नही सोचता लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने उस परिवार के दर्द को समझा व प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना बनाकर देश के हर गरीब पात्र हितग्राही के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
विधायक की अनुशंसा पर हुए करोड़ो के विकास कार्य
भाजपा मण्डल प्रवक्ता व पूर्व पार्षद प्रफुल जैन ने वताया कि विधायक डॉ पांडेय की अनुशंसा पर भाजपा सरकार द्वारा पिपलौदा नगर में करोड़ो रूपये के विकास कार्य हुए है विधायक डॉ पांडेय द्वारा हाल ही में 17 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाला सर्वसुविधा युक्त सीएम राइजिंग स्कूल पिपलोदा नगर हेतु स्वीकृत करवाया है। पूर्व में भी डॉ.पांडेय महाविद्यालय,खेल स्टेडियम, आईटीआई,कन्या हाई स्कूल जैसी अनेक सुविधा पिपलौदा को दिलवा चुके है गाँव को नगर से जोड़ने के लिए पिपलौदा से सुखेड़ा मार्ग व बडायला मार्ग का निर्माण भी हो चुका है हाल ही में भाजपा सरकार द्वारा करीब 75 लाख रुपये सड़क व नाली निर्माण व 33 लाख रुपये नाला निर्माण हेतु स्वीकृति हुई है साथ ही डॉ.पांडेय ने विधायक निधि से 16 लाख रुपये सड़क व नाली निर्माण हेतु दिए है जिसका कार्य प्रगति की ओर है। नगर विकास में करोड़ो रुपये की सौगात दिलाने के लिए विधायक डॉ.पांडेय का धन्यवाद ज्ञापित कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, प्रकाश जायसवाल,भाजयुमो मण्डल महामंत्री देवेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के एजाज शेख ने भी संबोधित किया।
ये रहे मंचासीन
पूर्व नप अध्यक्ष अतुल गोड़,पूर्व पार्षद प्रह्लाद चौहान,नारायण धनगर,मोहन धनगर,भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश पाटीदार, अशोक निनामा,मण्डल उपाध्यक्ष भंवर धनगर,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह शेरपुर,पूर्व एल्डरमेन नरेंद्र जैन,भेरूलाल सरपंच,नरेंद्र पटवा,महेश बोहरा, घनश्याम सोलंकी आदि मंचासीन थे।
शॉल फल भेंटकर किया विधायक का सम्मान
मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल,लेखापाल भीमसेन लहरी, मनोहर पूरी गोश्वामी,इंजीनियर भूपेष धारू,शंकरलाल यादव, मांगीलाल चौहान,ललित पूरी,नागेश्वर चौहान,राधेश्याम आदि ने विधायक डॉ.पांडेय का साफा बांधकर,शॉल फल भेट कर सम्मान किया।
हितग्राहियों को करवाया गृह प्रवेश
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व मालार्पण कर उपस्थित समस्त हितग्राहियों का सम्मान किया साथ ही उनके निवास पर पहुचकर उन्हें सम्मान पूर्वक गृह प्रवेश करवाया। इस दौरान हितग्राहियों ने मिठाई खिलाकर सभी अतिथियों का अभिवादन किया। संचालन भेरूलाल धनगर ने किया। आभार यशवंत गोस्वामी ने माना।