झाबुआ,
22/07/2023
मेहमान भूरिया ब्यूरो रिपोर्ट
एकलव्य आदर्श आवासीय विधालाय थान्दला अगराल का किया निरिक्षण बाल आधिकार संरक्षण आयोग मध्य प्रदेश भोपाल की सदस्य सौनम निनामा ने छात्रावास का रुम रुम मै जा कर जायजा लिया और छात्रावास के वार्डन को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रावास परिसर मे न तो पंखा सही है और न लाईट सही है और बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया और हर घर मे शौचालय बनवाया जा रहा है और देश को स्वच्छ बनाने का दावा भी किया है लेकिन स्कूल की हालत तो देखो जनाब और दरवाजा खिडकी कि तो बात ही अलग है फिर भी कहते हैं कि जिले का नंबर वन बडा स्कूल है एकल्वय आदर्श आवासीय परिसर अगराल स्कूल में सारी सुविधा है और तो और दोनो समय नास्ता और दोनो समय खाना मैन्यू के आधार से खिलाया जाता है और हर बच्चे को गणवेश किताबो जुते सभी समय पर मिल जाते हैं पर यहा का नियम ही अलग हो गया सभी बच्चे शिक्षक के बारे मै बताते हैं कि पिछले वर्ष की गणवेश पहनो और नास्ते मे बीना सैव और शक्कर के पौहे खाओ तो सरकार से सारी सुविधाएं बच्चो तक पहुचती भी है या रास्ते में ही गायब हो जाति है इस तरफ भी नेताओ को जरूर देखना चाहिए विधनसभा विधानसभा में क्या रखा है जहा देश का भविष्य बनता है वहाँ पर ध्यान नही,