अनुभूति कार्यक्रम वन और उनके पर्यावरण की अनुभूति सैलाना में,

सैलाना,

28/Feb/2022,

सैलाना में बच्चे ही देश का भविष्य है जो वन और पर्यावरण को बचाने में अपना अहम रोल अदा कर सकते है, बच्चों में वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के मन में वन, वन्यप्राणीयों और वन पर्यावरण की अनुभूति महसूस कराने और पर्यावरण हित में अंतोतगतवा मानव जीवन को सहेजने के उद्देष्य से परिक्षेत्र सैलाना रतलाम अंतर्गत दिनांक 27.02.2022 को मध्यप्रदेष ईको पर्यटन विकास बोर्ड के बेनर तले ईको अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन इको कैक्टस गार्डन सैलाना में किया गया। जिसमें शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना और शासकीय बालक उत्कृष्ठ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना के स्कूली बच्चों में उल्लास पूर्वक भाग लिया,परक्षेत्र अधिकारी सैलाना सुरेश बरोले एवं अन्य वन अमले द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया,कार्यक्रम के दौरान वन एवम पर्यावरण का महत्व इसके विभिन्न घटक जंगल भ्रमण,पौधारोपण, सीड बाल बनाना,सीडबाल से वनीकरण,लघुबनोपज,पर्यावरण के जैविक अजैविक घटक,वन औषधियां,वन्य प्राणियों की रोचक जानकारियां,प्लांट किंगडम में शैबाल,कवक,एक बीजपत्री,द्विबीजपत्री पौधे,एनिमल किंगडम में अकशेरुकी अंतर्गत सूक्ष्मदर्शीय जीव,सीलेंट्रेटा,एनेलिड्स इंसेक्ट्स और क्रस्टेशियन जीव,मोलस्क्स जीव,कशेरुकी जीवों में फिशेस,एंफीबियंस,रेप्टाइल्स,बर्ड्स,और मैमल्स की जानकारी और उनके विकास,फूड चेन और फूड पिरामिड,24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे,विशिष्ट प्राणी जैसे डॉल्फिंस,स्टारफिश,जेली फिश आदि के बारे में विस्तार से बताया गया,तथा वन और पर्यावरण को बचाने,जल संरक्षण पन बिजली उत्पादन,ताप बिजली उत्पादन,विभिन्न जलीय जीव और जलीय इकोसिस्टम जलीय खाद्य श्रृंखला आदि के बारे में भी विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया गया और वन संरक्षण हित में कार्य करने शपथ दिलाई गई,कार्यक्रम अंतर्गत जैव विविधता क्विज ,लिखित प्रतियोगिता,ओपन क्विज प्रतियोगिता,आदि गतिविधियां कारवाई गई ,और विजेताओं को प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरूस्कार स्वरूप ट्रॉफी वितरण किया गया,भाषण प्रतियोगिता,कविता गायन स्वरूप दिए गए,अन्य सामग्री में फोल्डर,कैप,बुकलेट,मास्क, पैन पेंसिल किट आदि सामग्री और विजेता बच्चों अन्य समस्त विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण वितरित किए गए,कार्यक्रम दुर्गाराम चौधरी एन सी सी शिक्षक, बी एन प्रजापति रेवसिंघ वसुनिया भंवरलाल राठौड़ एवं भंवरलाल नागर उपस्थित रहै ,कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों से व चुने गए नेचर वालेंटियर फोर्स के विद्यार्थियों से व अन्य महानुभावों को पौधारोपण हेतु प्रेरित किया गया,कार्यक्रम उपरांत परिक्षेत्र के अधिकारियों नानूराम कटारा बी एल मालवीय हरीश भट्ट द्वारा वानिकी कार्यों का परिचय दिया पश्चात कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने के लिए शिक्षकगणों,विद्यार्थियों व कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त जनों का आभार प्रकट किया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …