सक्त्ती (छ. ग.)
1 अप्रैल 2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
फरियादी दुकालू राम साहू द्वारा 28.मार्च को सक्त्ती जिले के थाना हसौद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका बेटा गणेश साहू 27मार्च को रात्रि करीबन 08.30 बजे सफेद रंग के कार में आये व्यक्ति के बुलाने पर उनके साथ घर से कहीं चले गए एवं वापस घर नही आया जिस पर थाना हसौद में गुम इंसान कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 30.मार्च को गणेशराम साहू पिता दुकालू राम साहू साकिन गुंजियाबोड़ का शव सोननदी के पानी में तैरता हुआ मिला जिसका मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर मृतक के शव का पीएम कराया गया तथा गवाहों का कथन लेखबद्ध कराया गया। जांच में मृतक गणेशराम साहू की हत्या होना पाये जाने से थाना हसौद में अपराध क्रमांक 47 / 2023 धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी डभरा बी. एस. खूंटिया के द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर उनके कुशल मार्ग दर्शन में विवेचना किया गया विवेचना में पाया गया कि मृतक की पत्नी चानेश्वरी साहू अपने पड़ोस के प्रमोद साहू के साथ फोन से बाते करती थी जिसकी जानकारी मृतक गणेशराम साहू को होने पर दोनों पति पत्नि आपस में अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहते थे दिनांक 27.मार्च.2023 को रात्रि में चानेश्वरी साहू से मिलने प्रमोद साहू उसके घर आया हुआ था उसी दौरान मृतक गणेशराम साहू उन्हे अपने कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके कारण उनके मध्य विवाद हो गया तब चानेश्वरी साहू अपने प्रेमी प्रमोद साहू के साथ मिलकर गणेशराम साहू के गमछे से ही बांधकर गला घोट कर हत्या कर दिये एवं साक्ष्य छुपाने हेतु उसके शव तथा उसके मोबाईल को रात्रि में सुनसान होने पर सोन नदी के पानी में फेंक दिये। दोनों मिलकर गणेशराम साहू को एक सफेद रंग के कार में आये व्यक्ति के बुलाने पर घर से कहीं चले जाने एवं वापस नही आने की झूठी कहानी गढ़ कर उनके घर वालों एवं पुलिस वालों को गुमराह किये। आरोपी प्रमोद साहू के कब्जे से मृतक गणेशराम साहू के हत्या करने में प्रयुक्त गमछा एवं आरोपि चानेश्वरी साहू से मोबाईल को नष्ट करने हेतु उपयोग में लाये गये छोटे सब्बल को जप्त किया गया आरोपी 1. प्रमोद कुमार साहू साकिन गुजियाबोड थाना हसौद जिला सक्त्ती (छ0ग0) 2 चानेश्वरी साहू पति स्व० गणेश राम साहू साकिन गुजियाबोड थाना हसौद जिला सक्त्ती (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया किया गया,