Breaking News

प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह आयोजित-मुख्यमंत्री कन्या विवाह की तैयारियों का लिया जायजा 19 फरवरी को विधायक सभागृह में होगा सामुहिक विवाह-नीमच-रतलाम दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक एवं सीआरएस निरीक्षण के कारण ट्रेने प्रभावित-हर्कियाखाल-मल्‍हारगढ़ रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्‍त द्वारा निरीक्षण एवं गति परीक्षण 19 फरवरी को-टवेरा अनियंत्रित होकर पलट जाने से 04 घायलों को, डायल 112 जवानों ने पलटी खाई हुई गाड़ी से निकाल कर टोल टैक्स की एंबुलेंस से तत्काल इलाज हेतु अस्पताल

रतलाम

18/Feb/2025

राघव न्यूरो ट्रामा केयर अस्पताल,

डॉ. मिलेश नागर (वरिष्ठ न्यूरो सर्जन)

रतलाम RAGHAV NEURO TRAUMA CARE न्यूरो व स्पाइन का सम्पूर्ण इलाज न्यूरो ICU एवं न्यूरो OT 24×7 इमरजेंसी +91 9520790752 रोड़ एक्सीडेंट एंडोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) एवं माइक्रोस्कोप द्वारा मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (रीढ़ की हड्डी) के ऑपरेशन की सुविधा सिर की चोट लकवा (पैरालिसिस) स्लिप डिस्क (मणका सरकना) 206, अमृत गार्डन के पास, बडबड रोड़, रतलाम

रतलाम

18/Feb/2025

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया के स्थानांतरण तथा महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी के स्वागत के लिए विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य डॉ. कटारिया का स्वागत डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. बामनिया, प्रो. विनोद जैन द्वारा किया गया।  महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ. कटारिया के लिए अपनी भावनाओं और संदेशों को व्यक्त किया गया एवं पूर्व तथा वर्तमान छात्राओं द्वारा अपना अनुभव शोर्ट फिल्म के माध्यम से बताया गया। आपकी स्पष्टवादिता, कार्यनिष्ठा, समय प्रबंधन, अनुशासन एवं नियमो के ज्ञान से आपकी ख्याति दूर दूर तक प्रसिद्द है। आपको न केवल राज्य स्तर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. सुरेश कटारिया ने कहा कि उनकी  21 वर्षीय यात्रा में जो भी लोग उनसे जुड़े है उन्होंने किसी न किसी रूप में उन्हें प्रोत्साहित किया एवं उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की यह खुबी है कि किसी भी परिस्थिति में सभी एकजुट होकर कार्य करते है और सकारात्मक रहते है । भविष्य में भी सदैव आप  सभी के लिए उपस्थित रहेंगे। डॉ. जोशी ने कहा कि डॉ. सुरेश कटारिया स्थानांतरित हुए है पर आपकी कमी महाविद्यालय को खलेगी। नव प्राचार्य डॉ. जोशी ने कहा कि  डॉ. कटारिया अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से महाविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले गए व जिले में एकमात्र ए ग्रेड प्राप्त करने वाला महाविद्यालय बनाया। आपने ने कहा कि वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ मिलकर एक सकारात्मक और प्रोत्साहक शैक्षिक माहौल बनाएंगे, ताकि सभी का व्यक्तिगत और शैक्षिक विकास हो सके। इस बदलाव को लेकर सभी में उत्साह है।

रतलाम

18/Feb/2025

शासन निर्देशानुसार निराश्रित/निर्धन परिवार की कन्या/कल्याणी/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 19 फरवरी बुधवार को विधायक सभागृह में होने वाले सामुहिक विवाह की तैयारियां समय पर पूर्ण किये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने निगम अधिकारियों के साथ विधायक सभागृह का जायजा लिया।

इस दौरान विधायक सभागृह की समुचित साफ-सफाई, टेन्ट एवं डेकोरेटर्स तथा साउण्ड व्यवस्था, विवाह की संपूर्ण व्यवस्था समय पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा गया।

रतलाम

18/Feb/2025

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य एवं सीआरएस निरीक्षण के कारण मंडल की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दोहरीकरण हेतु हर्कियाखाल से मल्‍हारगढ़ के मध्‍य ब्‍लॉक लिया गया है तथा 19 फरवरी, 2025 को हर्कियाखाल-मल्‍हारगढ़ खंड का सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा जिसके कारण निम्‍न ट्रेने शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट किया गया है:-गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ मेमू 21 फरवरी, 2025 तक रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन मेमू रतलाम से 21 फरवरी, 2025 तक शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 18 एवं 19 फरवरी, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59836 उदयपुर सिटी मंदसौर पैसेंजर नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 18 एवं 19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59834 मंदसौर कोटा पैसेंजर नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा मंदसौर से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 18 फरवरी, 2025 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59833 कोटा मंदसौर पैसेंजर नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच-मंदसौर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। 19 फरवरी, 2025 को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 59835 मंदसौर उदयपुर सिटी पैसेंजर नीमच स्‍टेशन से चलेगी तथा मंदसौर-नीचम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

रतलाम

18/Feb/2025

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत हर्कियाखाल से मल्‍हारगढ़ खंड में किमी 254.869 से 267.852 के मध्‍य लगभग 13 किलोमीटर खंड का दोहरीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इन नवीन दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्‍त पश्चिम परिमंडल मनोज अरोड़ा द्वारा 19 फरवरी,2025 को किया जाएगा। गति प‍रीक्षण के दौरान तीव्र गति से ट्रेन चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की जाएगी। अत:  किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए 19 फरवरी, 2025 को हर्कियाखाल-मल्‍हारगढ़ नवीन रेल खंड के आस-पास न खुद जाएं न पशुओं को जाने दें तथा इस दौरान आवागमन हेतु रेलवे समपार फाटको, अंडर/ओवर ब्रिजों का ही उपयोग करें।

रतलाम

18/Feb/2025

रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा क्षेत्र में सवारी वाहन टवेरा अनियंत्रित होकर पलट जाने से 04 घायलों को, डायल 112 जवानों ने पलटी खाई हुई गाड़ी से निकाल कर टोल टैक्स की एंबुलेंस से तत्काल इलाज हेतु अस्पताल जावरा पहुँचाया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा की डायल 100 एफआरडी वहां दूसरे इवेंट में व्यस्त होने से थाना बड़ावदा क्षेत्र में डायल 100 एफआरबी को इवेंट प्राप्त हुआ कि घटनास्थल ग्राम राजाखेड़ी ढाबे के पास सांवलिया जी से इंदौर जा रही टवेरा गाड़ी मोटरसाइकिल वालों को बचाने के चक्कर में अन बैलेंस होकर खाई में गिर गई है डायल 100 एफआरबी स्टाफ इवेंट मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा पलटी खाए हुए वाहन में चार आदमी जो अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे डायल 100 एफआरबी स्टाफ ने उन्हें निकाला तथा तत्काल नजदीकी टोल टैक्स की एंबुलेंस के जरिए इलाज हेतु जावरा अस्पताल पहुंचाया !

कॉलर द्वारा बताया गया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम राजाखेड़ी में ढाबे के पास में एक चार पहिया सवारी वाहन टवेरा इसमें चार यात्री सवार थे अनियंत्रित होकर पलट जाने से चारों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 17/02/2025 को प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर थाना औद्योगिक क्षेत्र की डायल 100 एफआरबी वाहन व्यस्त होने से नजदीकी थाना बड़ावदा की थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक गोपाल सिंह सोनगरा एवं पायलेट शौकत मंसूरी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से सभी चारों घायल व्यक्तियों को डायल-112 स्टाफ ने नजदीकी टोल टैक्स के एम्बुलेंस वाहन से ले जाकर जावरा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायल अर्जुन और शुभम जो निवासी हाथोंद जिला इंदौर के बताए जा रहे हैं !

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …