श्योपुर,
27 अप्रैल 2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
श्योपुर जिले में फसल बीमा पाठशाला का सीधा प्रसारण समस्त CSC सेंटरों द्वारा किया गया जिसका मुख्य था उद्देश्य किसानों को फसल बीमा के फायदे बताना था, एवम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किसानों से सीधा संवाद किया गया तथा इस खबर की जानकारी देते हुए श्योपुर CSC जिला प्रबंधक सत्यपाल सिंह द्वारा बताया गया कि सीएससी मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख कमलेश बंजारिया के निर्देशानुसार श्योपुर जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम संपन्न हुआ एवम समस्त CSC सेंटरों ने इस पाठशाला का सीधा प्रसारण किसानों को अपने सेंटरों पर बुलाकर दिखाया गया। जिसमे से ग्राम सोइकलां में CSC VLE लोकेंद्र सुमन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें CSC जिला प्रबंधक सत्यपाल सिंह , AXIS बैंक ,PNB बैंक और AIC (एग्रीकल्चर इन्शुरन्स कंपनी) के प्रतिनिधियों द्वारा संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई गई।