रतलाम,
08 मार्च 2021,
रतलाम मे कु. खुशी पिता राजेन्द्र पाटीदार ओम सांई राम होस्टल के द्वारा Oxo बायोडिग्रेडेबल इको-फ्रेंडली विंग्स और ग्लू स्ट्रिप के साथ निर्मित सेनेटरी पेड आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोबाइल रथ के माध्यम से 11,000 नि:शुल्क सैनेटरी पेड वितरण का वज्र विश्वकीर्तिमान बनाने जा रही है रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है।
स्थान – गायत्री सिनेमा सैलाना रोड रतलाम
समय – दो. 01 बजे