Breaking News

आज दिनांक को रतलाम शहर में अवैध सट्टा व जुए के अड्डे चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुल 12 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया

रतलाम,

22 /जनवरी/ 2022,

आज दिनांक को रतलाम शहर में अवैध सट्टा व जुए के अड्डे चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुल 12 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया :-

1.अकबर घोसी निवासी बरगुंडो का वास (मकान)
2.दादू उर्फ सोहनलाल – भाटो का वास(दुकान)
3.राकेश खन्नीवाल -भाटो का वास ( दुकान व मकान )
4.एज़ाज़ कुरेशी – कसाई मंडी (मकान)
5.फ़ज़ल कुरेशी – लोहार रोड ( मकान)
6.मुकेश खन्नीवाल – लोहार रोड (मकान)
7.मुकेश खन्नीवाल – लोहार रोड(दुकान)
8.प्रदीप सोनी – सिलावटो का वास (मकान)
9.हरदेव लाल पीपली पर 2 अवैध गुमठी
10.भाटो का वास एक अवैध गुमठी

कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी .

 

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …