पिपलोदा,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
29/Jun/2021,
आम्बा ग्राम पंचायत अंतर्गत आम्बा से दौलतपुरा तहत सुधुर ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 14 लाख 99 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे ग्राम पंचायत द्वारा उक्त सड़क मैं धांधली कर सड़क में घटिया निर्माण कार्य किया। गांव के कचरुलाल,प्रहलादसिंह,विक्रमसिंह ने बताया की उक्त सड़क पर मिट्टी डालकर अधूरा कार्य किया गया है सड़क पर ना ही बारिक चुरी डाली और ना ही रोलर घुमाया गया अभी भी कार्य अधूरा है। बारिश मे ग्रामीणों को इस सड़क मार्ग पर काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है व ज्यादा बारिश होने पर आम्बा उचित मूल्य की दुकान पर पहुचना भी मुश्किल होता है ऐसे में ग्रामीण राशन से भी वंचित रह जाते है ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को पुर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सोलंकी को अवगत करवाया सोलंकी तुरंत गाँव पहुचे व ग्रामीणों के साथ सड़क मार्ग का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या जानी मोके पर ही सोलंकी ने अधिकारियों को अवगत करवाया।
सोलंकी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि आम्बा से दौलतपुरा सड़क मे घटिया निर्माण कार्य किया गया है करीब 15 लाख की लागत से बनने वाले डेढ़ किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य 18 अगस्त 2020 को प्रारम्भ हुआ था जो अभी तक पूरा नही हुआ है जबकि ठेकेदार को अभी तक करीब साढ़े नो लाख का भुगतान भी हो चुका है घटिया निर्माण के साथ नाली और सड़क को लेकर मंगलवार को ग्रामीणजनो के साथ जनपद पंचायत का घेराव करेंगे मोके पर प्रकाश पाटीदार, पप्पू बैरागी दिलीप सिंह राठौर, सुरेशचंद शर्मा, मियाराम पाटीदार दिनेश चारले कमरू मईडा आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।