Breaking News

आम्बा से दौलतपुरा मार्ग निर्माण में हुई धांधली और पिपलोदा जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मामले उजागर करने के लिए जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व किए गए प्रदर्शन के पश्चात पुलिस थाना पिपलोदा द्वारा धारा 188 के अंतर्गत पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी नंदराम शाह महेश नांदेचा कैलाश शाह दिलीप सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं मुकदमे दर्ज किए गए हैं

पिपलोदा,

03/July/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

पिपलोदा जनपद पंचायत के आम्बा से दौलतपुरा मार्ग निर्माण में हुई धांधली और पिपलोदा जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मामले उजागर करने के लिए जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व किए गए प्रदर्शन के पश्चात पुलिस थाना पिपलोदा द्वारा धारा 188 के अंतर्गत पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी नंदराम शाह महेश नांदेचा कैलाश शाह दिलीप सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं एक तरफ भाजपा के लोग बगैर अनुमति प्रोटोकाल का उल्लंघन करके कार्यक्रम रैलियां आयोजित कर रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित मैं उठाए गए एक मुद्दे पर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है सोलंकी ने बताया कि हम दौलतपुरा गांव के जिन ग्रामीणों के लिए यह आंदोलन किया गया था उनके साथ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कल दिनांक 3 जुलाई शनिवार को सुबह 11:00 बजे पिपलोदा पुलिस थाने पर प्रदर्शन करके गिरफ्तारी देंगे। पुलिस और प्रशासन से राजनीतिक दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरण तत्काल वापस लेने की मांग करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मात्र दबाव बनाने के लिए तथा उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस प्रशासन का यह दंडात्मक रवैया हम सहन नहीं करेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …