उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कोरोना से रोकथाम हेतु “स्टीम ऑन व्हील” मोबाइल वेन का शुभारंभ,

रतलाम,

16/मय/2021,

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान के अंतर्गत खुशी एक पहल संस्था के द्वारा कोरोना वारियर्स हेतु ड्यूटी स्थल पर भाप देने हेतु तैयार की गयी स्टीम ऑन व्हील मोबाइल वैन का शुभारंभ कलेक्ट्रेट रतलाम से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा के द्वारा किया गया। डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर लाखों वालेंटियर मै कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान से जुड़कर कोरोना की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे हैं, सरकार और समाज के सामूहिक प्रयत्नो से कोरोना नियंत्रण हो रहा है, इस दिशा में जन अभियान परिषद का ये प्रयास सार्थक होगा। संस्था अध्यक्ष हरीश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स को उनके कर्तव्य स्थल पर ही भाप देने की व्यवस्था मोबाइल वेन के द्वारा की जायेगी। संस्था के हेल्प लाइन नम्बर 7747870418 पर कॉल कर वेन को बुलाया जा सकता है ।इस अवसर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय , प्रगति नेचुरल के शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया, अमन माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण शर्मा , मयूरेश व्यास, यज्ञेश व्यास, भूपेंद्र गहलोत , निखिलेश सोनी, मुस्तफा मंसूरी, मोनू अग्रवाल, वात्सल्य माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे, उक्त सभी जानकारी संस्था के सचिव अमन माहेश्वरी द्वारा दी गयी

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …