श्योपुर,
13/09/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,
ओबीसी महासभा जिला श्योपुर द्वारा ओबीसी की जाति का जनगणना कराए जाने एवं ओबीसी के ऊपर होने वाले अन्याय अत्याचार को रोकने सहित स्थानीय पशुपालकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट में दिया इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष विनोद मीणा ,विष्णु मीणा, कपिल सेन ,रामनारायण शिवहरे, राजेश लोधी ,अवधेश लोधी, रामेश्वर मीणा ,रघुवीर गुर्जर, लालचंद गुर्जर , मांगीलाल मरमट, कौशल पारेता, योगेश चैनपुरा गोविंद सुमेर जुगराज ,विकास बौद्ध ,रवि गुर्जर, नागेंद्र सिंह गुर्जर सरपंच होम सिंह किरार ,राम मुकेश गुर्जर ,मांगीलाल गुर्जर ,नजम इकबाल ,रणवीर मीणा ,कृष्ण कांत ,प्रभु लाल मीणा ,दिलखुश गुर्जर महावीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।