रतलाम,
01/04/2021
मध्य प्रदेश में महिला अपराधों की रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रदेश के 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत माननीय न्यायाधिपति “श्री प्रकाश श्रीवास्तव” के द्वारा आज दिनांक को विडियो कोन्फ़्रेंस के माध्यम से की गई । जिसमे जिला रतलाम से कलेक्टर महोदय श्री गोपाल चन्द्र ड़ाड़(भा0प्र0से0), पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी ( भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री सुनील पाटीदार उपस्थित रहे । जिला रतलाम मे कुल 18 थानो मे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का संचालन प्रारम्भ किया गया है । जिन सभी मे भौतिक संसाधन उपलब्ध कराये जाकर, थाना प्रभारी को डेस्क इंचार्ज बनाया गया है । व प्रशिक्षण उपरांत हेल्प डेस्क पर तैनात महिला अधिकारी को संचालक एवं प्रधान आरक्षक मोहर्रिर “समन्वयक” का कार्य सौपा गया है । महिला ऊर्जा डेस्क के महिलाओं के लिए सहज वातावरण हेतु प्रथक कक्ष, महिला अधिकारियों की तैनाती व इसी प्रकार की कई सुविधाएं उपलब्ध है । ‘ऊर्जा’ (URJA) से अभिप्राय :- ( URJENT RESPONSE FOR JUST ACTION ) है । यानि कि सिर्फ कार्यवाही के लिए तत्काल प्रतिक्रिया । ऊर्जा डेस्क का मूल उदेश्य व कार्य पीड़ित महिला संबंधी अपराध व शिकायत सुनना व उन शिकायतों व अपराधो का अंतिम रूप से निवारण करना है । ऊर्जा डेस्क होने से पीड़ित महिला निःसंकोच होकर अपनी आप-बीती महिला पुलिस अधिकारी को बता सकेगी । शिकायतों पर कार्यवाही के अतिरिक्त पीड़ित महिला को विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई जावेगी,
Bharat24x7News Online: Latest News