Breaking News

गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन,

रतलाम,

03 दिनांक 2021,
गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होते हुए परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन/प्रस्‍थान समय में 22 मार्च, 2021 से बदलाव किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का कुछ स्‍टेशनों पर आगमन/प्रस्‍थान समय में बदलाव किया जा रहा है। 22मार्च, 2021 से गाड़ी संख्‍या 02925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिवर्तित समय निम्‍नानुसार है स्‍टेशन का नाम वर्तमान समय परिवर्तित समय आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान बान्‍द्रा टर्मिनस 12.00 — 11.30 अंधेरी 12.14 12.17 -बोरीवली 12.34 12.37 11.55 11.58 दहानू रोड 13.50 13.52 13.08 13.10 वापी 14.20 14.25 13.41 13.43 वलसाढ़ 14.51 14.53 14.06 14.09 नवसारी 15.31 15.36 14.45 14.47 सूरत 16.15 16.20 15.47 15.52 भरूच जं. 17.04 17.06 16.32 16.34 वडोदरा जं. 18.05 18.15 17.30 17.40 गोधरा जं. 19.19 19.21 18.58 19.00 दाहोद 20.20 20.22 19.50 19.52 मेघनगर 20.45 20.47 20.18 20.20 रतलाम जं. 22.20 22.30 22.10 22.20 नागदा जं. 23.20 23.25 23.10 23.15 22 मार्च, 2021 से गाड़ी संख्‍या 02925/02926 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का ठहराव समाप्‍त किया जा रहा है। उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय या अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंधेरी स्टेशन पर 22 मार्च से ठहराव समाप्त किया जा रहा है,

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …