चोरी लूटपाट राहजनी नशे के अवेध कारोबार जैसी अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

11/May/2022,

श्योपुर जिले में लगातार बढ़ रही चोरी, लूटपाट, राहजनी, नशे के अवैध कारोबार व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र के किसानों व युवाओं ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह को ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने आए लोगों को पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया । ज्ञापन में बताया गया जिले के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी लूटपाट राहजनी जैसी घटनाएं लगातार हो रही है । पिछले कुछ दिनों से विभिन्न गांव में चोरी की वारदातें हुई है राहगीरों को लूटा गया है किसानों के खेतों से कृषि संबंधित सामान केवल, स्टार्टर, ट्रांसफार्मर में ऑयल चोरी की घटनाएं आम हो गई है जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है जिले में लगातार बढ़ते हुए नशे के कारोबार अवैध शराब, गाजा, स्मेक, चरस आदि की खरीद- बिक्री पर रोक लगाकर अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई करने की मांग की है । अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आमजन में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती गस्त तथा पुलिस चौकियां बनाई जावे तथा शीघ्र आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए शीघ्र कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में किसानों को व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूडला, किसान नेता विनोद मीणा अढवाड, राजेन्द्र ननावद, जसवंतसिंह बछेंरी, नाथूलाल रावत, दुलीचंद ननावद, सुरेन्द्र हलगांवड़ा, गिर्राज मीणा चौपना, योगेश कलोनी, सुरेश कलोनी, हरिमोहन गोहेड़ा, जितेंद्र टोगनी, हनुमान जैदा,गोविंद मीणा सारसल्ली, कमलेश मीणा, बलराम जेदा, सत्यनारायण नागदा, रुकमाल सहित क्षेत्र के युवा व किसान उपस्थित रहे ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …