जनपद मुख्यालय कराहाल में मचा पानी को लेकर हाहाकार। बोखलाए सरपंच ने पत्रकार से की बदतमीजी। पत्रकार के साथ बदतमीजी करने वाले सरपंच के खिलाफ प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ सौपेगा ज्ञापन।

कराहाल,

17/Jun/2021,

कराहाल जनपद की ग्राम पंचायत कराहाल में व्याप्त भृष्टाचार की खबर समाचारो पत्रों में आये दिन छपती रहती है।देखा जाए तो जनपद मुख्यालय होने के बाद भी कराहाल में भृष्टाचार होना अचरज का विषय है।जहा नल जल योजना में विगत कई वर्षों से कभी बोर खनन को लेकर तो कभी बोर में पाइप लाइन को लेकर समाचार पत्रों में खबरे प्रकाशित होती रही है।मगर इसके बावजूद नल जल योजना को लेकर स्थायी समाधान पंचायत द्वारा आज तक नही किया गया यही कारण रहे जहा कराहाल पंचायत में आज भी पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा है।जहा ग्राम पंचायत के सूखा खारवा बस्ती,अचार वाला सहराना, गुर्जर बस्ती में लोग निजी बोर से पैसा देकर पानी खरीदने को मजबूर बने हुए है।इतना ही नही पीने के पानी को लेकर लगी लम्बी लाइन के चलते लोगो को रात रात भर जाग कर पानी भरना पड़ा रहा है। जबकि जनपद मुख्यालय की पंचायत होने के बाद भी कराहाल ग्राम पंचायत में लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान बने हुए है ऐसे में जनपद कराहाल की अन्य ग्राम पंचायतों में क्या हाल होगा यह जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत कराहाल के विकाश को देख कर लगाया जा सकता है। जहा जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत कराहाल में विकाश के नाम पर कैसा विनाश किया गया है यह सरपंच से पूछे गए सवालों के जवाब से स्पष्ट हो जाता है जहा विकाश को लेकर मीडिया द्वारा बंजारा बस्ती में लगे हैंडपम्प में मोटर डाले जाने को लेकर जब कराहाल सरपंच से प्रशन किया गया तो मीडिया से बदतमीजी से पेश आते हुए सरपंच ने बोला कि तुमने हैंडपम्प में घुस कर देखा है कि उसमें पानी है।वही कहा कि जो हमारे पास आते है उनकी समस्या का समाधान कर देते है तुम्हारे पास आने वालों की तुम जानो ऐसे में जनसेवा का कार्य कर जनमानस की समस्या से प्रशासन को अवगत कराने वाले पत्रकार के साथ बदतमीजी करने वाले सरपंच के विरुद्ध प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा श्योपुर कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन सोप कर न्याय की मांग की जाएगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …