रतलाम,
05/Apr/2022,
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक निरीक्षण की प्रक्रिया, संचालन तथा प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची सहित दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी प्रदान की गई। बैठक में राजेंद्रसिंह लूनेरा, दिनेश शर्मा, जाफर हुसैन, अभय जैन, राकेश परमार, एम.एल. नगावत, नंदकिशोर पवार, कमल सिलावट, हेमंत राहोरी, एसडीएम राजेश शुक्ला, तहसीलदार गोपाल सोनी, निर्वाचन कार्यालय अधीक्षक संजय जपथापी, सहायक अधीक्षक देवीसिंह चौहान उपस्थित थे।बैठक में अपर कलेक्टर आर्य ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगामी 25 अप्रैल तक फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य पूर्ण किया जाना है। नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का 4 अप्रैल को जिले की सभी नगरीय निकायों के वार्ड व तथा पंचायतों में विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया गया है। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे- आपत्ति प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा निर्धारित दावा-आपत्ति केंद्रों पर 11 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे। आयोग द्वारा दावा-आपत्ति के संबंध में निर्धारित आवेदन पत्र प्रारूप प्राधिकृत कर्मचारी के पास उपलब्ध रहेंगे बताया गया कि प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरीय निकाय पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन आगामी 25 अप्रैल को किया जाना है। इस संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, नियमों की जानकारी विस्तृत रूप से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई,
रतलाम,
05/Apr/2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी संकल्पना के अनुरूप युवाओं को रोजगार सम्पन्न बनाने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का मंगलवार 5 अप्रैल को शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान की मंशानुरूप योजना को स्व-रोजगार फ्रेंडली बनाया गया है, जिसमें युवाओं को खुद के रोजगार के लिए एक लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। आयुक्त उद्योग और एमएसएमई के सचिव पी. नरहरि ने बताया है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हाल) भोपाल में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। योजना में इस वित्तीय वर्ष में एक लाख युवाओं को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है इस नई स्व-रोजगार योजना में प्रदेश के 12वीं पास एवं 18 से 40 आयु वर्ग के युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिये एक से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा और व्यवसाय गतिविधियों के लिये एक लाख से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाओं के लिये बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा। “मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना“ के हितग्राहियों को शासन द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान तथा बैंक ऋण गारंटी शुल्क अधिकतम 7 वर्षों के लिये दिया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान शिवपुरी, जबलपुर, खंडवा और पन्ना जिले के हितग्राहियों से संवाद करेंगे और कार्यक्रम स्थल पर अनेक उद्यमियों को लाभांवित भी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय चैनल्स, दूरदर्शन मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया पर किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में भी कार्यक्रम होगा, जिसमें मंत्रीगण और विधायक भी सम्मिलित होंगे। लगभग एक दर्जन जिलों के 300 युवा भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे,
रतलाम,
05/Apr/2022,
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ कार्यक्रम 5 अप्रैल को रतलाम में आनंद कॉलोनी स्थित ला कालेज सभागृह पर आयोजित किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि दोपहर 12.00 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया रहेंगे। अध्यक्षता सांसद गुमानसिंह डामोर, सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद अनिल फिरोजिया, करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, विधायक सैलाना हर्षविजय गहलोत, विधायक आलोट मनोज चावला, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा,
रतलाम,
05/Apr/2022,
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 23 अप्रैल को जिले से वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्री रवाना होंगे। रतलाम जिले के लिए शासन द्वारा 300 यात्रियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। यात्रा के लिए आवेदन लेना प्रारंभ कर दिए गए हैं जो 15 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वैष्णो देवी यात्रा के लिए नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार कर आवेदन प्राप्ति हेतु सभी एसडीएम तथा जनपदों के मुख्य कारण अधिकारियों को निर्देशित किया है। यात्रा में डॉक्टर अटेंडर भी साथ रहेंगे। वैष्णो देवी यात्रा 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संपन्न होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान मोबाइल नंबर 99268-77636 या महेश पोरवाल मोबाइल नंबर 99771-67429 पर संपर्क किया जा सकता है। तीर्थ यात्रा के इच्छुक हितग्राही अपने आवेदन अपनी जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय में जमा करा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप भी उन्हीं स्थानों से प्राप्त होगा,
रतलाम,
05/Apr/2022,
प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी 10 अप्रैल को राम नवमी के पावन अवसर पर रतलाम में प्राकट्य पर्व का आयोजन होगा जिसका शुभारंभ शाम 7:00 बजे से कालिका माता उद्यान प्रांगण में किया जाएगा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोजन में राम केंद्रित गायन एवं नृत्य की विविध प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम आयोजन, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम आयोजन के दौरान राम केंद्रित लोक गायन देवास की सुश्री कमला चौधरी एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। भोपाल की सुश्री रचना मिश्रा एवं साथियों द्वारा शबरी बैले नृत्य नाटिका तथा धार की सुश्री श्वेता जोशी एवं साथियों द्वारा राम केंद्रित भक्ति गायन होगा