रतलाम,
25 जून 2021,
रतलाम जिले में 25 जून प्रातः तक 114.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में गत 24 घंटो के दौरान आलोट में 22 मिलीमीटर तथा रतलाम में ताल में 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।
रतलाम,
25 जून 2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। विगत दिवस खनिज विभाग के अमले द्वारा जावरा के पास बरगढ़ फंटे पर अवैध मुरम उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन को जब्त किया जाकर पुलिस थाने में रखा गया है।
रतलाम,
25 जून 2021,
शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थित हॉस्पिटल मे आज की स्थिति में केवल 17 पेशेंट भर्ती हैं, जिनमें से 04 कोरोना पॉजिटिव है तथा शेष अन्य समस्याओं वाले हैं । मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया तथा 2 नये मरीज भर्ती हुए। 550 बेड के अस्पताल में आईसीयू के 56 बैड में से 13 पर पेशेंट भर्ती हैं। एचडीयू के 172 बेड पूरी तरह रिक्त हैं। ऑक्सीजन बैड 180 हैं जिनमें से 4 पर पेशेंट भर्ती है। नॉन ऑक्सीजन बेड 142 पूरी तरह रिक्त हैं। हॉस्पिटल में 533 बैड्स रिक्त हैं । रेमडेसिविर की स्थिति के अनुसार टोटल रिसीव 7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कंज्यूम्ड 5967, करंट स्टॉक 56 है।
रतलाम,
25 जून 2021,
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विगत दिनों रतलाम आगमन पर की गई घोषणा के परिपालन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा औद्योगिक पार्क के लिए 1400 हेक्टेयर लगभग 3000 एकड़ भूमि उद्योग विकास निगम को हस्तांतरित कर दी गई है। अब इसमें आगामी कार्रवाई विभाग को करना है। औद्योगिक पार्क में लगभग 25000 करोड का पूंजी निवेश होना संभावित है, लगभग 50000 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक पार्क में मुख्य रूप से टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक एवं फार्मा जैसी गतिविधियां उपयुक्त रूप से संचालित होंगी।