रतलाम,
21/july/2021,
जिले में अब तक 228.5 मिलीमीटर (9 इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई। जिले में गत 24 घंटो के दौरान आलोट में 1 मिलीमीटर, जावरा में 4 मिलीमीटर, पिपलौदा में 7 मिलीमीटर, बाजना में 5 मिलीमीटर, रतलाम में 5 मिलीमीटर, रावटी में 1 तथा सैलाना में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,
रतलाम,
21/july/2021,
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस .भदौरिया 21 जुलाई रात्रि 9:30 बजे रतलाम आएंगे। भदौरिया 22 जुलाई गुरुवार प्रातः 10:30 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। प्रातः 11:00 बजे नगर निगम चौराहा पर महाराजा रतनसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। प्रातः 11:30 बजे बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात, दोपहर 12:00 बजे दीनदयाल नगर में पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 12:30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्य की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 1:30 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे। भदौरिया शाम 4:00 बजे सर्किट हाउस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे,
रतलाम,
21/july/2021,
रतलाम जिले में कोविड-19 का कोविड वैक्सीनेशन निरंतर किया जा रहा है। व्यवस्था के अनुसार हरित क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि शहरी क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग आधार पर केवल शहरी क्षेत्र के लोगों को ही टीकाकरण किया जाएगा अर्थात आसपास के ग्रामीण क्षेत्र अथवा बाहरी क्षेत्रों के निवासी लोगों द्वारा शहरी क्षेत्र के केंद्रों पर ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग के आधार पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा,
रतलाम,
21/july/2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 22 जुलाई को जिले के 69 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। आलोट में 8, बाजना में 9, जावरा में 21, पिपलोदा में 6, सैलाना में 7, रतलाम ग्रामीण में 9, रतलाम शहर में 9 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा रतलाम शहर में कोविशील्ड प्रथम डोज स्लाट बुकिंग हेतु सत्र स्थल मॉर्निंग स्टार स्कूल इंद्रलोक नगर, सिंधु गुरुद्वारा मोहन नगर, उत्कृष्ट स्कूल सागोद रोड, मिड टाउन कम्युनिटी हॉल, सूरज हाल वेदव्यास कॉलोनी रहेगा । कोविशिल्ड सेकंड डोज ऑन स्पॉट हेतु सत्र स्थल कम्युनिटी हॉल अलकापुरी एवं डीआरएम ऑफिस दो बत्ती पर रहेगा। कोवेक्सीन डोज सत्र स्थल आईएमए हॉल, लायंस हाल पर होंगे,
रतलाम,
21/july/2021,
राज्य कार्यालय से जारी निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से अनवरत रूप से संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में टीकाकरण कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में जोड़ा जाना उचित होगा कि भारत शासन ने हाल ही में NEGVAC की अनुशंसा पर गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की सलाह दी है। इस हेतु यूनिसेफ के सहयोग से मीडिया कार्यशाला का आयोजन 22 जुलाई 2021 को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे के मध्य ऑनलाइन ज़ूम एप द्वारा किया जा रहा है। मीडिया कार्यशाला ऑनलाइन जोड़ने के लिए लिंक एवं पासवर्ड इस प्रकार है। https://unicef.zoom.us/i/