Breaking News

दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत वनवार चौकी के पास हुए दो पक्षों में विवाद में गोलीबारी चलने पर दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,

दमोह,

07/मार्च/2021,

दमोह से ब्यूरो रिपोर्ट,

दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत वनवार चौकी के पास हुए दो पक्षों में विवाद में गोलीबारी चलने पर दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की खबर जानकारी के अनुसार घटना सुकुमार रात्रि करीब 10:00 बजे की है विधायक जन्मदिन पार्टी होने के बाद तात्कालिक बाद विवाद होने पर गोली बारी चलने की बात सामने आई जिसमें विधायक प्रतिनिधि अरविंद पिता रव ओम प्रकाश गुड्डा जैन उम्र 30 साल निवासी बनवार एवं मोनू उर्फ जोगेंद्र पिता गोविंद राजपूत 30 वर्ष घटनास्थल पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पडताल कर रही है। 

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this