दमोह,
समीर खान ब्यूरो रिपोर्ट,
04 मार्च 2021,
दमोह जिले में कोरोना की 2 नई मरीज रविवार को आए हैं दोनों मरीज महिलाएं हैं इसमें एक की उम्र 20 साल और दूसरे मरीज की उम्र 71 साल है दोनों दमोह शहर के निवासी हैं गौरतलब हैं कि पिछले 2 दिन मैं 26 मरीज आए हैं शुक्रवार को 18:00 व शनिवार को 8 मरीज सामने आए थे जिसकी केवल हिरटी के कारण कोरोना का सकमण बताया जा रहा है,