दमोह.
28/फरवरी/2021,
ब्यूरो रिपोर्ट,
हटा/दमोह.रविवार को नगर की सुनार नदी सफाई अभियान में नन्हे बच्चों एवं समाजसेवियों का सहयोग व उत्साह देखते हुए हटा पुलिस थाना स्टाफ ने भी जल संरक्षण के इस कार्य में श्रमदान किया, साथ ही कहा सौभाग्यशाली है उपकाशी के निवासी जिन्हे गंगारूपी सुनार नदी का किनारा मिला, कई गांवों में आज भी पानी के लिए लोगों को कोसों दूर भटकना पडता है.
दमोह,
दमोह.इमलिया घाट में खेत पर मगरमच्छ को पकड़ा. जिसमें वन विभाग की टीम व इमलिया चौकी की टीम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में पकड़ा गया, जिसमें ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, टेक सिंह, कोमल सिंह, नन्ना रैकवार, परम रैकवार,हर्ष सिंह,अहम भूमिका रही पकड़ने में.
दमोह,
दमोह.ग्राम पंचायत -बांदकपुर में बीड़ी श्रमिकों द्वारा, आयोजित सामूहिक बैठक में बीड़ी कानून में संशोधन हेतु ज्ञापन दिया गया. कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह (भैया) मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने सप्रेम भेंट की व बैठक में शामिल हुए एवं समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया.