Breaking News

पिपलोदा मे आदिवासी परिवार की जघन्य हत्या काण्ड के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार तहसील पिपलोदा किरण बरबड़े को ज्ञापन सोपा,

पिपलोदा,

04/July/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स तहसील इकाई पिपलोदा द्वारा देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार की जघन्य हत्या काण्ड के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार तहसील पिपलोदा किरण बरबड़े को ज्ञापन तहसील अध्यक्ष दिनेश डिडोडिया के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन का वाचन जिला उपाध्यक्ष शंभूलाल मालवीय द्वारा किया गया। देवास जिले के नेमावर मे एक ही आदिवासी परिवार के पांच सदस्य 13 मई 2021 से गायब हो जाने पर नेमावर थाने में 17 मई 2021 को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। ग्रामीणों एवं परिजनों ने संदिग्ध आरोपियों के नाम भी बताए थे। किंतु देवास पुलिस अधीक्षक थाना नेमावर में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तथा 47 दिन तक इसका खुलासा नहीं हुआ। परिजनों द्वारा संदिग्धों के नाम भी पुलिस को बताया गय किंतु पुलिस निष्क्रिय बनी रही। इस नेमावर की घटना से अनुसूचित जाति जनजाति समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है। दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाकर शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा तथा परिवार के सदस्यों को शासकीय नौकरी देने की मांग की गई। तथा दोषी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन के समय नायब तहसीलदार भीमसिंह खराड़ी कस्बा पटवारी रमेश चंद्र रैदास अजाक्स के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष  हरिराम जाटवा, जिला महासचिव अंबाराम बोस, अमरूलाल सोलंकी, रमेशजी वसुनिया, मुकेश मालवीय, राहुल दादिंग, सुरेश मालवीय आदि उपस्थित थे,

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this रतलाम 20/Dec/2024 खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा …