पिपलौदा में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लगा कोरोना का टीका कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने दी टीम पिपलौदा को बधाई, रतलाम जिले में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं होगा। 3 जुलाई शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा,

रतलाम,

01 जुलाई 2021,

कोविड-वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत रतलाम जिले के पिपलौदा नगर में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। मतदाता सूची के अनुसार चिन्हित सभी पात्र व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज लग चुका है। उक्त उपलब्धि पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा टीम पिपलौदा को बधाई दी गई है। एसडीएम राहुल धोटे के नेतृत्व में तहसीलदार किरण वरबड़े, नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेंद्रसिंह गामड़ आदि के द्वारा दिन-रात मेहनत करके 1 जुलाई को उपलब्धि हासिल की गई।
कलेक्‍टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देशों के पालन में दिन-रात मेंहनत करके नगर परिषद पिपलौदा की टीम द्वारा लक्ष्य प्राप्त किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची अनुसार कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 1 जुलाई तक शहर के पात्र सभी 5 हजार 783 लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है।
1 जुलाई डाक्टर्स डे के अवसर पर डाइट परिसर में डाक्टर्स की टीकाकरण टीम के सभी सदस्यों का उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुष्पहार से स्वागत कर उनके कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर बी.डी.ओ. पिपलौदा अंकिता अलावा, डा. विनय धाकड़, उपयंत्री भूपेश घारू, लेखापाल भीमसेन लहरी, पटवारी रमेश रैदास, अनिल दुडवे, टीकाकरण टीम के सदस्य कंवरलाल पाटीदार, ललिता कारपेंटर, सफीक सैयद, नीता देवड़ा, संगीता आर्य, नगर परिषद के कर्मचारी शैलेन्द्र शर्मा, शंकरलाल यादव, मनोहरपुरी गोस्‍वामी, यशवंत पर्वत गोस्‍वामी, राजू चौहान, भेरूलाल धनगर, मांगीलाल चौहान, ललितपुरी गोस्‍वामी, वार्ड क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्‍य प्रफुल जैन, अभिषेक जैन, नागेश्वर चौहान, राधेश्‍याम गुजराती आदि उपस्थित थे।

रतलाम,

01 जुलाई 2021,

रतलाम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में शुक्रवार को कहीं भी कोविड संबंधी वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा । शनिवार 3 जुलाई को कोविड संबंधित वैक्सीनेशन किया जाएगा । शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड दोनों प्रकार के वैक्सीन के केवल दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा । शनिवार को जिन लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाकर 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं एवं जिन लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगवा कर 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं। उन सभी को दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । शनिवार को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन में कहीं भी प्रथम डोज़ का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …