पिपलौदा,
07 /सितम्बर /2021,
पिपलौदा मे जैन समाज के सबसे बड़े महापर्व पर्युषण के पाचवे दिन 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन कार्यक्रम नगर के श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर सम्पन्न हुआ। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम प्रचार सचिव प्रफुल जैन ने बताया कि समाजजनों द्वारा प्रातः में पक्षाल, पूजा,आरती के पश्चयात लाभार्थी नरेंद्र कुमार बोहरा परिवार द्वारा स्नात्र पूजा पढ़ाई गई। भगवान के जन्म का वाचन वाटिका उपाध्यक्ष शिखर बोहरा ने किया। लाभार्थी सुरेश कुमार,गोरव बोहरा परिवार द्वारा भगवान को पालने में झुलाया गया। वही मंदिर के शिखर पर लाभार्थी पवन कुमार शांतिलाल पटवा परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। कल्पसूत्र वेराने का लाभ विनोद कुमार,प्रफुल्ल,त्रिदीप जैन परिवार,प्रभु आरती का लाभ बाबुलाल ऋषभ कुमार धींग परिवार,मंगल दिवो आरती व कुशल गुरुदेव की आरती का लाभ का लाभ मुकेश कुमार,राकेश कुमार बोहरा परिवार इंदौर,दादा गुरुदेव की आरती का लाभ पुण्य सम्राट गुरुभक्त मण्डल पिपलौदा, जयंतसेन सूरीश्वर जी म.सा. की आरती का लाभ व मणिभद्र दादा की आरती का लाभ शैलेन्द्र कुमार,हर्ष कटारिया परिवार,छापे लगाने का लाभ रवि सरदारमल जी बोहरा परिवार द्वारा लिया गया साथ ही भगवान के 14 स्वपनों की भी बोलिया लगाई गई। नवयुवक परिषद द्वारा प्रभावना वितरित की गई। संचालन नवयुवक परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश जैन ने किया। इस अवसर पर श्री संघ,वाटिका ट्रस्ट,नवयुवक परिषद,महिला,तरुण,बालिका व बालक परिषद के सदस्य उपस्थित थे। तरुण परिषद ने की महाआरती – तरुण परिषद द्वारा रात्रि 8 बजे 108 दीपक से भगवान महावीर स्वामी की भव्य आरती कर भगवान महावीर के जयकारे लगाए। अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि भगवान की आरती का लाभ राकेश कुमार मुकेश कुमार बोहरा परिवार इंदौर ने लिया। वही बालिका परिषद द्वारा रात्रि में प्रभु भक्ति की गई।