पिपलौदा मे कांग्रेसी नेताओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यवाही को लेकर दिया ज्ञापन,

पिपलौदा,

01/July/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

भारतीय जनता पार्टी मंडल पिपलोदा द्वारा कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी के खिलाफ तहसीलदार किरण बरबड़े व थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने बताया की कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा 29 जून को जनपद परिसर के घेराव के दौरान मीडिया को दिए बयान मैं भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया व भ्रष्ट व दलाल बताया बिना किसी सबूत के सोलंकी द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है साथ ही सोलंकी द्वारा धारा 144 का उल्लंघन भी जमकर उल्लंघन किया गया है सोलंकी द्वारा बिना अनुमति के ग्रामीणों को गुमराह कर पिपलोदा में रैली निकालकर जनपद परिसर का घेराव किया व पुतला जलाया व बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड-19 नियमो की धज्जियां उड़ाई। ज्ञापन देते समय सुखेड़ा मंडल प्रभारी बद्रीलाल शर्मा,पूर्व न.प.अध्यक्ष अतुल गौड़,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़, महामंत्री दिनेश पाटीदार,अशोक निनामा,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार,मंडल उपाध्यक्ष कचरुलाल चौधरी,भवर धनगर,नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा,अशोक मालवीय,कारुलाल डांगी,अशोक गुजराती,प्रहलाद चौहान,गोपाल पटेल,मनमोहन सिंह राणा,भागीरथ पाटिदार आदि उपस्थित थे,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …