Breaking News

पुणे मे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में डॉ. रीना सम्मानित,

पुणे,

01/Nov/2021,

सूर्यदत्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं सिद्धि फ़ाउंडेशन ( पुणे) के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसके आयोजक डॉ. संजय बी. चोरडिया (फाउंडर प्रेसिडेंट सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट), श्रीमती सुषमा चोरडिया (वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एसजीआई)एवं समीर खिरीद (प्रेसिडेंट सिद्धि फ़ाउंडेशन) थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 75 महिलाओं को चयनित किया गया जिसकी सूत्रधार पृथा फ़ाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्रीमती मीनाक्षी भालेराव भी रही। इसमें डॉ. रीना रवि मालपानी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2021 के सूर्य-सिद्धि एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होने इस आयोजन में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। ज्ञात हो की डॉ. रीना रवि मालपानी ने 200 से अधिक कविताएं एवं 80 से अधिक लेख एवं लघुकथाएँ लगभग सभी राष्ट्रीय, सामाजिक, धार्मिक, प्रेरणादायी, जागरूकता संबंधी विषयों पर सृजित किए है। वह एक कवयित्री एवं लेखिका के रूप में विख्यात है। मूलतः डॉ. रीना रवि मालपानी रसायन विज्ञान की व्याख्याता रही है। उनकी कविताओं का संग्रह “मेरी केमिस्ट्री से साहित्य की साधना” पुस्तक के रूप में प्रकाशित हो चुका है। उन्हें “विश्व हिन्दी लेखिका मंच” द्वारा वर्ष 2020 के “अमृता प्रीतम कवयित्री सम्मान”, “राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ” द्वारा वर्ष 2021 के “नारी रत्न सम्मान” एवं किरण बहुउद्देशीय सेवा संस्था द्वारा “मुकताई राष्ट्रीय हिन्दी गौरव सम्मान 2021 से सम्मानित किया जा चुका है,

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this