रतलाम,
7 अप्रैल 2021,
रतलाम कोविड-19 के तहत जिले के निर्धारित 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 7 अप्रैल को 2950 वैक्सीनेशन किए गए। जिले में अब तक कुल 76834 का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। बुधवार को किए गए वैक्सीनेशन अनुसार जैन काश्यप सभागृह रतलाम पर 345, सीएससी पिपलोदा पर 72, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम 218, बिरमावल 115, रेलवे हॉस्पिटल भाग 2 पर 159, सामुदायिक भवन जवाहर नगर रतलाम 149, रतलाम जिला चिकित्सालय 424, गुरुनानक भवन रतलाम 198, सिविल हास्पिटल जावरा 357, सामुदायिक भवन अलकापुरी 253, आयुष हॉस्पिटल 244, सैलाना 100, सिविल हॉस्पिटल आलोट 146, जीडी हॉस्पिटल 20, आरोग्यं अस्पताल 62, श्रद्धा हॉस्पिटल 14, साईं श्री हॉस्पिटल 9, शेरानी जमातखाना 60, जैन दिवाकर हॉस्पिटल पर 5 का वैक्सीनेशन किया गया। रतलाम कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान के तहत 8 अप्रैल को जिले के 20 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। यह केंद्र हैं सिविल हॉस्पिटल आलोट, पीएचसी मंडावल, सीएचसी ताल, सिविल हॉस्पिटल जावरा, पीएचसी बांगरोद, पीएचसी मावता, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम, बाल चिकित्सालय रतलाम, घटला कॉलोनी रेलवे हॉस्पिटल रतलाम, सामुदायिक भवन अलकापुरी, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, आयुष हॉस्पिटल, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, गुरुनानक सिंधु भवन विरियाखेड़ी, शेरानी जमातखाना, श्रद्धा हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, जीडी हॉस्पिटल, साईं श्री हॉस्पिटल, जैन दिवाकर हॉस्पिटल रतलाम पर टीकाकरण होगा।
रतलाम,
7 अप्रैल 2021,
रतलाम जिला दंडाधिकारी गोपालचंद्र डाड ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उप धारा तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कान्हा उर्फ़ जितेंद्र पिता भवरलाल निवासी मुंदड़ी को आगामी 3 माह के लिए निरुद्ध कर केंद्रीय जेल उज्जैन में रखने के आदेश दिए हैं।
रतलाम,
7 अप्रैल 2021,
कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्धेश्य से राज्य शासन द्वारा ‘‘मैं कोरोना वांलेटिंयर‘‘ अभियान प्रांरभ किया गया है। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने सभी जिला अधिकारियों को स्वयंसेवक के रूप में अधिक से अधिक पंजीयन कर कोरोना संक्रमण रोकथाम के जिले जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा नागरिकों से अपील कि है कि उक्त लिंक पर http:// mapit.gov. in/covid19/login.aspx पर वालेंटियर के रूप में जाकर अधिक से अधिक स्वयंसेवक के रूप में अपना पंजीयन करवाएं तथा 181 पर कॉल करके भी अपना पंजीयन करवा सकते है। कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु समाज को जागरूक करने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिले के स्वयंसेवको को कोरोना की रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों एंव सेवाकार्यो में सहभागी बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि जागरूकता अभियान में स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक एंव धार्मिक संगठन, विभिन्न संगठनों के अलावा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से भी इस अभियान में शामिल होने के लिये आव्हान किया गया है। उन्होने कहा कि वालेटिंयर्स का पंजियन चार श्रेणियों की निर्धारित उप श्रेणियों में किया जाएगा। अभी तक अभी तक 1600 से अधिक वालेंटियर बन चुके हैं। म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम इस कार्य का समन्वय कर रहा है।