रतलाम,
27.03.2021,
माननीय उमेश कुमार गुप्ता, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के मार्गदर्शन में साबिर अहमद खान, जिला न्यायाधीश/ सचिव एवं सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा रतलाम के थर्ड जेंडरों को जिला प्राधिकरण में बुलाकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। उनके द्वारा आधार कार्ड एवं पहचान पत्र संबंधी समस्या बताई गई। पैरालीगल वालेंटियर्स विजय शर्मा को उनके आधार कार्ड बनवाये जाने संबंधी सौंपा गया। आधार कार्ड बन जाने के पश्चात् गोपाल चंद्र डाड, जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उनके पहचान पत्र प्रमाणित कर जारी किये गये। वर्तमान में रतलाम जिले से 03 थर्ड जेंडरों के आधार कार्ड बन चुके हैं शेष थर्ड जेण्डर के आधार कार्ड बनाये जाने हेतु प्रक्रिया जारी है। जिला रतलाम से 03 एवं तहसील जावरा से 06 थर्ड जेंडरों सहित कुल 09 थर्ड जेंडर के पहचान पत्र एवं सर्टिफिकेट कलेक्टर, गोपाल चंद्र डाड, द्वारा जारी किये गये हैं। आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में संबंधित 03 थर्ड जेंडर्स को उनके आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं सर्टिफिकेट का माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा वितरण किये गये। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम की पहल से थर्ड जेण्डर को उनके पहचान पत्र जारी हुये। जिससे उन्हें एक सकारात्मक पहचान और समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो सकेगा।
पूनम तिवारी
जिला विधिक सहायता अधिकारी, रतलाम