Breaking News

मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जारी, मुख्य कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम की है तैयारी,

दमोह,

31/मार्च/2021,

समीर खान की रिपोर्ट,

दमोह विधानसभा में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन जमा कराने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का आगमन हुआ। कल दिन मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12:00 बजे दमोह हेलीपैड पर पहुंचे जिसके बाद भी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से करीब 11:00 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से चलकर 11:55 पर होमगार्ड स्थित हेलीपैड पर उतरें। जहां से वे नामांकन दाखिल कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के साथ तहसील कार्यालय पहुंचें। करीब 12:30 बजे तक नामांकन दर्ज कराने के बाद तहसील मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचें। जहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:00 बजे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खेमचंद बजाज के दुखद निधन के बाद उनके घर बैठने के लिए गये। करीब 2:15 बजे मुख्यमंत्री भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित बिहारी लाल गौतम के घर पहुुुुचे। वही 2:30 बजे पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचें। दोपहर 2:45 पर कांग्रेस के नेता सतीश नायक के घर पहुंचेंगे जहां पर सतीश नायक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और वहां पर मुख्यमंत्री भोजन ग्रहण किया ! करीब 3:00 बजे मुख्यमंत्री महाराजा पैलेस होटल पहुंचें। जहां पर सेक्टर प्रभारियों की बैठक में हिस्सा शामिल हुए। करीब 3:45 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हुए। पूरे आयोजनों के दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा के दमोह विधानसभा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के साथ अनेक मंत्री पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ जन मौजूद रहें।

दमोह,

31/मार्च/2021,

समीर खान की रिपोर्ट,

दमोह बटियागढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रोसरा के ग्राम टिकरिया में गेंहूँ की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, सात किसानों की लगभग 30 एकड़ भूमि की गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग देखते देखते ही गेहूं की फसल हुई खाक ग्रामीणों ने खेत के ही ट्यूबवेल से मोटर पम्प लगाकर बुझाई आग, फायर ब्रिगेड मौके पर देर से पहुंची। किसानों का कहना है कि हम दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं शासन प्रशासन से मदद की लगा रहे हैं गुहार।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …