मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को 37 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए, कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित, नेत्रहीन बुजुर्ग को टीका लगाया, प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिए राज्य स्तर पर बनाया गया कोविड कंट्रोल रूम, किल कोरोना 3 अभियान का संचालन रतलाम के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा,

रतलाम,

7/May/2021,

 मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर गुरुवार को  37  व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में  64  नए मरीज भर्ती हुए।  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं।  ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 112 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 460 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 305 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 90 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 4744, डिस्ट्रीब्यूटेड 1101, कन्ज्यूम्ड 3454, करंट स्टाक 189 है।  उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है,

 रतलाम ,

7/May/2021,

 कोविड-19 हेतु आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट कार्यालय रतलाम के अधीक्षक कक्ष क्रमांक 3 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।  कोरोना कंट्रोल रूम का नंबर 07412-270408 है।  दस से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर तत्काल अधीक्षक कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 3 में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर 07412-270408 पर नागरिक जानकारी दे सकते हैं,

रतलाम ,

7/May/2021,

कोविड-19 नेशन के तहत माहेश्वरी धर्मशाला रतलाम पर टीकाकरण किया गया यह 470 लोगों का टीकाकरण हुआ यहां एक नेत्रहीन बुजुर्ग भी टीकाकरण के लिए उपस्थित हुए । इनका टीकाकरण करवाया गया। इस दौरान शैलेंद्र डागा एवं माहेश्वरी समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे,

रतलाम ,

7/May/2021,

 कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिए श्रम विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए इस कंट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है श्रम विभाग के राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम से दूरभाष नंबर-0731-2535109 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अपर श्रमायुक्त  प्रभात दुबे को इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रभात दुबे से मोबाईल नंबर 9425071900 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सहायक श्रमायुक्त आशीष पालीवाल,  जितेन्द्र व्यास एवं  गोपाल स्वामी को इस कंट्रोल रूम का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी  आशीष पालीवाल से मोबाईल नंबर 9826091698 पर,  जितेन्द्र व्यास से मोबाईल नंबर 7987857743 पर एवं  गोपाल स्वामी से मोबाईल नंबर 9926087678 पर सम्पर्क किया जा सकता है,

रतलाम ,

7/May/2021,

रतलाम कोविड 19 के रोगियों की शीघ्र पहचान एवं त्‍वरित उपचार के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्‍पेशल फीवर स्‍क्रीनिंग केंपेन किल कोरोना 3 का संचालन रतलाम जिले में किया जाएगा । मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय पंचायत क्षेत्रों में की संपूर्ण जनसंख्‍या की गृह भेंट द्वारा स्‍क्रीनिंग की जाएगी एवं कोविड सहायता केन्‍द्रों के माध्‍यम से कोविड 19 का प्रबंधन किया जाएगा । योजना अनुसार प्राथमिक दल में आशा , आंगनवाडी कार्यकर्ता / सहायिका ग्राम रोजगार सहायक के साथ जन अभियान परिषद के सदस्‍य भी शामिल रहेगे । दल द्वारा प्रतिदिन कम से कम 100 घरों में गृह भेंट कर सर्दी / खांसी / बुखार के रोगियों का चिन्‍हांकन किया जावेगा । प्राथमिक दल की मॉनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षक दल रहेगा जिसमें आशा सहयोगिनी / सीएचओ / एलएचवी/ सुपरवायजर / ए एनएम / मलेरिया सुपरवायजर / लेप्रोसी सुपरवायजर / बीईई / एसटीएस / एसटीएलएस / पंचायत सचिव एवं आंगनवाडी सुपरवायजर रहेगें । ये दल प्राथमिक दल द्वारा दी गई सूची के आधार पर रोगियों से गृह भेंट कर उचित औषधियॉ प्रदान करेंगे ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …