Breaking News

रतलाम जिले के तहसील जावरा के समीप गांव बरखेड़ी जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिती बरखेडी गुर्जर द्वारा ग्रामवसीयो को मास्क वितरण,

हाटपिपलिया,

15/मई/2021,

अर्जून नेका की रिपोर्ट,

रतलाम जिले के तहसील जावरा के समीप गांव बरखेड़ी जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिती बरखेडी गुर्जर द्वारा ग्रामवसीयो को मास्क वितरण एव रोको टोको अभियान के अन्तर्गत 2 गज की दुरी ओर करोना जेसी महामारी बिमारी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी मेरी सुरक्षा मेरा मास्क हे नारे लगवाये जगह जगह चोराहो पर भिड न होने की हिदायत दी समिती के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर सचिव ईश्वर सेन ओर ग्रामीणजन उपस्थित थे ईसी प्रकार ग्राम गुर्जर बर्डिया मे भी स्वास्थ विभाग दुवारा ग्रामीण जनो का स्वास्थ परिक्षण किया गया ईस अवसर पर पुलीस प्रशासन एव मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लाक सदस्य ईश्वर सेन ग्राम पंचायत के सचिव विजय सिह तवर साहयक सचिव कचरु लाल दडिग स्वस्थ विभाग से हेमलता आंगन वाडी कार्य क्रता रंजनी शर्मा आशा कार्य क्रता एव प्रस्फटन समिती के अध्यक्ष गोपाल सिह‌ राठोर सामाजिक कार्यक्रता लाल सिहं आदी उपस्थित थे,

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …