रतलाम,
27 अप्रैल 2022,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में अमृत सरोवरो का निर्माण कराया जा रहा है मुख्यमंत्री के निर्देश पर रतलाम जिले में भी 100 अमृत सरोवर बनाने की रूपरेखा तय कर ली गई है निर्माण में बड़े पैमाने पर जन सहभागिता प्राप्त की जाएगी अब तक 40 सरोवरों के निर्माण के लिए लगभग एक करोड रुपए की जन सहभागिता तय हो चुकी है जिस पर आगामी दिनों में अमल किया जाएगा इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े के अलावा सरोवरों के निर्माण हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी तथा निर्माण कार्यों में संलग्न ठेकेदार उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि सरोवर निर्माण में जन सहभागिता के तहत जेसीबी मशीनों से किया जाने वाला कार्य आगामी 15 मई तक पूर्ण कर लिया जाए इसके अलावा समस्त सरोवरों का निर्माण आगामी 30 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा जन सहभागिता में जेसीबी मशीनों के अलावा सामग्री परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्राली जल परिवहन के लिए टैंकर भी शामिल रहेंगे मजदूरी का पार्ट मनरेगा योजना से वहन किया जाएगा, बताया गया कि खनिज विभाग ठेकेदारों के सहयोग से 16 तालाबों का निर्माण करवाएगा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 4 तालाबों का निर्माण ठेकेदारों के सहयोग से कराया जा रहा है इसी प्रकार पीआईयू द्वारा तीन तालाब निर्मित कराए जाएंगे एसडीएम रतलाम ग्रामीण द्वारा चार तालाब बनवाए जाएंगे हाउसिंग बोर्ड भी एक तालाब बनाएगा नगर निगम रतलाम को 2 तालाबों के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य आगामी 30 मई तक जिले में समस्त 100 तालाबों का निर्माण पूर्ण करने का है बैठक में कलेक्टर पुरुषोत्तम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री धनोतिया को सख्त रूप से निर्देशित किया कि जन सहयोग से जो काम तालाबों के निर्माण में होने वाले हैं उस जनसहयोग कार्य को मनरेगा में काउंट नहीं करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएगी कलेक्टर ने श्री धनोतिया को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया