रतलाम,
01/04/21,
रतलाम में धीरज शाह नगर निवासी स्व. भेरुलाल साॅंकला की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती देवकन्या साॅंकला , सुपुत्र नवीन साॅंकला, दीपक साॅंकला ,सुपुत्री पूनम साॅंकला व समस्त साॅंकला परिवार द्वारा एक आक्सीजन सिलेंडर जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित उपक्रम आरोग्य प्रकोष्ठ मे सहयोग प्राप्त हुआ
जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेन्ट बैंक जिसमें रतलाम शहर में घर पर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना है समिति के पदाधिकारी श्री अभिषेक व्यास जिला प्रभारी, श्री वीजेन्द्र सिंह राणावत विधि सलाहकार, श्री शीतल पावेचा द्वारा उन्हें आरोग्य प्रकोष्ठ की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई पर. विजय शर्मा ने साॅकला परिवार का सहयोग हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया,