रतलाम में राज्य शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप के लिए 25 , 25 हजार रुपए के चेक विद्यार्थियों को प्रदान किए गए,कल फिर रतलाम मे कोरोना पोज़िटीव 32 आए,
रतलाम में राज्य शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में लैपटॉप के लिए 25 , 25 हजार रुपए के चेक विद्यार्थियों को प्रदान किए गए इस अवसर पर जिला पंचायत प्रधान परमेश मेडा कलेक्टर गोपाल चंद्र डा ड जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत विद्यार्थी तथा उनके पालक उपस्थित थे,
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिए जा रहे उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी सुना गया,
रतलाम,
26/09/2020
कल रतलाम मे मुखर्जी नगर के 70 वर्षीय पुरुष सदर बाजार बाजना के 61 वर्षीय पुरुष दर्शन नगर रतलाम के 81 वर्षीय पुरुष गुलमोहर कॉलोनी रतलाम के 38 वर्षीय कुमावत पुरा सैलाना के 39 वर्षीय पुरुष इंदिरा कॉलोनी रावटी की 23 वर्षीय युवती तथा 35 वर्ष की महिला कोटडा मोतिया की 40 वर्षीय महिला ग्राम चिकनी की 25 वर्षीय महिला पैलेस शिवगढ़ के 45 वर्षीय पुरुषगोपाल नगर रतलाम के 42 वर्षीय पुरुषकर्नाटक चौराहा बाजना की 35 वर्षीय महिला धराड़ के 26 वर्षीय पुरुष श्रीनगर कॉलोनी जावरा की 27 वर्षीय महिला डोंगरे नगर रतलाम के 79 वर्षीय पुरुष सेलाजदेवड़ा के 28 वर्षीय पुरुष चंबल कॉलोनी रतलाम के 34 वर्षीय पुरुष आलोट के 47 वर्षीय पुरुष सिलावट ओ का वास रतलाम के 60 वर्षीय अरिहंत परिसर की 23 वर्षीय युवती तथा 18 वर्षीय युवक छतरीपुल रतलाम के 27 वर्षीय पुरुष सदर बाजार बाजना के 15 वर्षीय बालक प्रिंस प्लाजा रतलाम के 26 वर्षीय तथा 29 वर्षीय पुरुष एमबी नगर रतलाम के 35 वर्षीय पुरुष कस्तूरबा नगर की 50 वर्षीय महिला 20 वर्षीय युवक विक्रम नगर रतलाम की 23 वर्षीय युवती गीता भवन सैलाना के 64 वर्षीय पुरुष कर्नाटक चौराहा बाजना की 63 वर्षीय महिला राणा प्रताप मार्ग ताल के 49 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 32,