रतलाम,
12/Nov/2022,
दूसरे सत्र में वन विभाग रतलाम के वनरक्षक बृजेश पाटीदार ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे के उपयोग एवं उनके वनस्पतिक नामों से अवगत कराते हुए पर्यावरण बचाने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना की समझाइश दी । उन्होंने विद्यार्थियों से वन्य जीवन, पेड़ पौधों एवं जंतुओं के महत्व को बताया। मेपकास्ट के डॉ. विकास यादव ने गिद्ध की प्रजातियों और उनके संरक्षण के लिए किए जा रहे उपायों से अवगत कराया। उन्होंने फिल्म के माध्यम से गिद्धों की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित गीत एवं नाटक की प्रस्तुति दी सेमिनार का समापन रतलाम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती संयोगिता सिंह की उपस्थिति में हुआ। श्रीमती सिंह ने विज्ञान से संबंधित आयोजन को सराहनीय निरूपित किया। इस अवसर पर उन्होंने चित्रकला, मॉडल एवं अन्य स्पर्धाओं में शामिल बालिकाओं को पुरस्कार भी वितरित किए। आयोजन के द्वितीय दिन विद्यालय की बालिकाएं, विद्यालय के शिक्षक मनीषा खराड़ी, ऊषा राठौर, रश्मि शर्मा, विरेन्द्र सिंह राठौर, प्रेमलता उइके, यशवंत वर्मा, सीमा कनेरिया एवं विज्ञान से जुड़े सम्मानितजन उपस्थित रहे। अंत में आभार श्री विरेन्द्र सिंह राठौर ने माना,
रतलाम,
12/Nov/2022,
यातायात के नियमों के पालन तथा जागरूकता के बारे में बनाई गई फिल्म का विमोचन कलेक्टर सभाकक्ष में विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक राजेंद्र सिंह राठौर, सीएसपी यातायात राय तथा फिल्म के कलाकार उपस्थित थे इस अवसर पर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम शहर में यातायात जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन सतत जागरूकता से कार्य कर रहा है। फिल्म अच्छा संदेश देती है, इसमें कार्य करने वाले कलाकारों का अभिनंदन है। काश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कई बार देखने में आया है कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण कई युवा असमय ही मृत्यु की चपेट में आ गए। सभी को चाहिए कि यातायात के नियमों का पालन करें और जीवन को सुरक्षित रखें क्योंकि दुर्घटना में यदि किसी की मृत्यु होती है तो वह उसके परिवार के लिए जीवन भर का दुख का कारण बनता है। काश्यप ने कहा कि यातायात पर बनाई गई फिल्म को फिल्म नहीं बल्कि संस्कार के रूप में अपनाएं। यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे निर्देशक राजेंद्र सिंह राठौर ने फिल्म निर्माण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस उद्देश्य से फिल्म बनाई गई है वह उद्देश्य सार्थक होगा। इसमें सहयोग के लिए राठौर ने विधायक चेतन्य काश्यप तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश पंडित ने किया। पत्रकार जलज शर्मा, बंटी यश शर्मा उपस्थित थे
रतलाम,
12/Nov/2022,
रतलाम जिले में उर्वरकों के वितरण की सुचारू व्यवस्था के तहत शुक्रवार को 361.845 मेट्रिक टन यूरिया 1070 किसानों को वितरित किया गया कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में शुक्रवार शाम की स्थिति में 3967 मेट्रिक टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। इसके अलावा डीएपी 5166 मेट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 5731 मेट्रिक टन, एनपीके 3184 मेट्रिक टन मात्रा उपलब्ध है। जिले में 102 सहकारी संस्थाओं 5 डबल लॉक केंद्रों एमपी एग्रो केंद्र तथा एक मार्केटिंग फेडरेशन केंद्र से उर्वरकों का वितरण किसानों को किया जा रहा है उपसंचालक कृषि द्वारा बताया गया कि नर्मदा बायोकेम की एक रेलवे रेक रतलाम जिले को शुक्रवार को प्राप्त हुई जिसमें 14 से मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। इसके अलावा एनएफएल की एक रेक़ एक या दो दिनों में लगने वाली है,