विधायक की अनुशंसा पर पिपलौदा में विद्यालय की स्वीकृति 17 करोड़ रु की लागत से मिलेगी आधारभूत सुविधाएं,

पिपलौदा,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

30/Jun/2021,

पिपलौदा क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के उद्देश्य से बनाई गई अभिनव योजना के तहत पिपलौदा को सी.एम.राइजिंग स्कूल के लिए चयनित किया है। जिसमे करीब 17 करोड़ रु की लागत से आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी वही नवीन शिक्षण सत्र से यह विद्यालय प्रारम्भ भी होगा। इस संबंध में विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय द्वारा प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा गया था जिस पर शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने स्वीकृति प्रदान की है।
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रफुल जैन ने बताया कि पिपलोदा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में संचालित होने वाले सीएम राइजिंग स्कूल के लिए आवश्यक निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन बनाया जा रहा है विद्यालय में नर्सरी से हॉयर सेकेंडरी तक कि कक्षाओं का संचालन होगा जिसके लिए पर्याप्त कक्षा रूम,प्रयोगशाला,खेल मैदान के अलावा समस्त शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल में ब्लाक स्तरीय बच्चों को प्रवेश मिलेगा जिनके परिवहन हेतु सुविधा उपलब्ध रहेगी। नगर को मिली इस बड़ी सौगात पर नगरवासियों व क्षेत्र वासियो ने हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार व विधायक डॉ पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …