विधायक मकवाना तथा डा. पाण्डेय के आग्रह पर कृषि मंत्री ने जारी कराया आदेश किसानो में ख़ुशी की लहर,कोरोना तथा मलेरिया के विरुद्ध जागृति संदेश पत्र का विमोचन कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा किया गया,

विधायक मकवाना तथा डा. पाण्डेय के आग्रह पर कृषि मंत्री ने जारी कराया आदेश किसानो में ख़ुशी की लहर,

रतलाम,

10 नवम्बर 2020,

जिले के जावरा एवं रतलाम विकासखण्ड में गत दिवस आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय तथा रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले में रबी सीजन वर्ष 2020-21 के लिए वर्तमान में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी कालातीत (ओवरड्यू) कृषकों को यूरिया कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण शासन की योजना का लाभ ओवरड्यू वाले कृषकों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है। साथ ही कृषकों को उनकी कृषि भूमि की उपलब्धता के आधार पर टुकडे-टुकडे में उर्वरक उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके कारण कृषकों को बार-बार उर्वरक लेने के लिए लाईन में लगना पडता है जिससे कृषकों का समय भी बर्बाद हो रहा है और परेशानी भी हो रही है।
मंत्री श्री कमल पटेल ने कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड को निर्देश दिए कि जिले के सभी कृषकों को भूमि की उपलब्धता के आधार पर नियमानुसार उर्वरक एक साथ उपलब्ध कराया जाए तथा कालातीत (ओवरडयू) कृषकों को भी कृषि साख सहकारी समितियों से नगद राशि पर यूरिया एवं अन्य उर्वरक वितरण किए जाने के आदेश जारी करें। मंत्री पटेल के निर्देश पर कलेक्टर डाड ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिले के सभी कृषक कृषि भूमि की उपलब्धता के आधार पर एक साथ पूरा उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। कृषि मंत्री पटेल द्वारा दोनों विधायकों का आग्रह स्वीकार करने पर जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय तथा रतलाम ग्रामीण विधायक डा. दिलीप मकवाना द्वारा कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

रतलाम,

कोरोना तथा मलेरिया के विरुद्ध जागृति संदेश पत्र का विमोचन कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा किया गया,

रतलाम शहर की त्रिशूल पर्यावरण समिति द्वारा कोरोना तथा मलेरिया के विरुद्ध प्रसारित जागृति संदेश पत्र का विमोचन गत रात्रि प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, विधायक चैतन्य काश्यप, राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लूनेरा, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर त्रिशूल पर्यावरण समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा टंच, पर्यावरणविद डॉ. खुशालसिंह पुरोहित द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। समिति सचिव मुकेश शर्मा टंच ने अतिथियों का आभार माना। उल्लेखनीय है कि जागृति संदेश पत्र में कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न सावधानियां बताते हुए जनजागृति का अनुरोध किया गया है। बचाव के तरीके बताए गए हैं। इसी प्रकार मलेरिया से बचाव के लिए भी सावधानियां बताते हुए सावधानियों का पालन करने की अपील की गई है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …