श्योपुर जिले को मिली महिला थाने की सौगात थाना देहात परिसर में महिला थाने का हुआ उद्घटान,

श्योपुर,

ब्यूरो रिपोर्ट,

01/July/2021,

पाली रोड़ स्थित थाना देहात परिसर में महिला थाने का कल सुबह 11:00 बजे उद्धघाटन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम में फीता काटकर जिले को महिला थाने की सौगात दी गयी।राज्य सरकार की ओर से महिला सुरक्षा एवं सम्मान, महिलाओं को अधिकारों व कानून के प्रति सजग करने, लैंगिग समानता, महिला अपराधों में कमी व युवाओं में नारी सम्मान के को समझाने के लिए 42 जिलों में महिला थाना स्थापित करने के आदेश जारी किए है। इस अवसर पर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा महिला थाना प्रभारी इंचार्ज उनि लक्ष्मी बघेल व महिला थाने में पदस्थ कर्मचारियों को महिलाओं से संबंधित अपराध नियंत्रण में मुस्तैदी के साथ कार्य करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब जिले में महिलाओं को अपने साथ होने वाले शोषण एवं दूसरी समस्याओं के लिए एफआईआर कराने पुरुष अधिकारियों के सामने नहीं जाना पड़ेगा। इस थाने के कार्यक्षेत्र में समस्त जिला आएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ​कविता मीणा ने महिला थानों की स्थापना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया साथ ही सरकार के इस निर्णय को महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि अधिकांश महिलाएं पुरुष अधिकारियों के सामने अपने ऊपर हुए अत्याचार व शोषण को बता नही पाती है महिला थाना होने से वो अपनी व्यथा बेझिझक बता सकेंगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह सिसौदिया, अशोक गर्ग, वरिष्ठ नेता कैलाशनारायण गुप्ता, रामलखन नापाखेड़ली, मिथलेश तोमर, एडीएम रुपेश उपाध्याय, एएसपी पीएल कुर्वे, एसडीओपी रामतिलक मालवीय, कोतवाली टीआई राजेश शर्मा, महिला थाना प्रभारी इंचार्ज लक्ष्मी बघेल आदि मौजूद रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …