पिपलौदा,
24/जूलाई/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा संयुक्त कर्मचारी मोर्चा पिपलोदा जावरा क्षेत्र के द्वारा जावरा के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र जी पांडे को कर्मचारियों कि न्यायोचित मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा गया प्रत्युत्तर में विधायक श्री पांडे ने कहा कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी आपकी मांगे शीघ्र मनवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांत व्यापी आंदोलन के दूसरे चरण में दिनांक 24 जुलाई 2021 शनिवार को विधायक को ज्ञापन सौंपा गया इसी क्रम में जावरा विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी दोपहर 12:00 बजे कोर्ट परिसर जावरा में एकत्रित होकर वहां से सभी जावरा के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे के निवास पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा इसमें रूकी हुई वेतनवृद्धि, केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता5, पदोन्न ति आदेश शीघ्र जारी किए जाने की मांगें प्रमुख है। संयुक्त मोर्चा के पवन पटवा, मोहन सिंह सोलंकी, राजेंद्र त्रिवेदी, विनोद जैन, जितेंद्र सिंह राठौर, हेमंत सोनी, नय्युम खान पठान, अंबाराम बोस, कैलाश पंवार, महेंद्र गौड़, जयेंद्र सिंह राठौर शांतिलाल मोगरा जगन्नाथ सूर्यवंशी पूनमचंद बामनिया समरथ लाल सुनहरी नंदकिशोर कारपेंटर अरुणा जैन सोहन सिंह सोनगरा देवेंद्र दहिया सईद मंसूरी भवरलाल चौहान राधेश्याम राठी चौहान शांतिलाल चौहानआदि उपस्थित थे चौहान सुधीर शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।